चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखी है। हालांकि सूबे की सरकार ने पहले ही सिद्धू की सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्डों की संख्या 12 से बढ़ाकर 24 कर दी है।
केंद्र को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि सिद्धू के पंजाब में विरोधी पार्टियों के साथ तीखे संबंध हैं।
पत्र में माइनिंग माफिया, ड्रग माफिया आदि मसलों पर बेबाक बोलने वाले सिद्धू के विरोधियों की संख्या बढ़ने की बात भी कही गई है।
2018 में डेरा सच्चा सौदा के प्रेमियों ने सिद्धू को धमकी दी थी क्योंकि सिद्धू ने डेरा प्रमुख खिलाफ बोला था। हाल ही में सिद्धू को हिंदू युवा वाहिनी (यूपी) ग्रुप ने मारने तक धमकी भी दी थी।
-
पंजाब सरकार ने केंद्र को लिखा है कि सिद्धू हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी वह कैम्पेन जारी रख सकते हैं। सूबा सरकार अनुसार सिद्धू के पास जेड प्लस सिक्योरिटी है। सिद्धू पर बढ़ते खतरे को भांपते हुए सूबा सरकार ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि नवजोत सिद्धू को सीआईएसएफ सुरक्षा कवर दिया जाए।