नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस में बदमाशों ने यात्रियों से की लूट, मारपीट और फायरिंग

0
भागलपुर/जमालपुर। बुधवार देर रात 9.20 बजे नई दिल्ली से भागलपुर आ रही साप्ताहिक ट्रेन (12350 डाउन) में 40 से 50 सशस्त्र बदमाशों ने डकैती डाली। घटना लखीसराय जिले के किऊल से धनौरी के पवई ब्रह्मस्थान हॉल्ट के पास की है।
बदमाशों ने महिलाओं से गहने उतरवा लिए। दर्जनों मोबाइल और नकदी समेत 25 लाख की लूट की। लुटेरों ने 4 एसी और 1 जनरल बोगी में वारदात की। इस बीच ट्रेन के ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर को बंधक बनाए रहे।
बताया जाता है कि लुटेरों ने वैक्यूम पाइप काटकर ट्रेन को रोका। सभी मुंह पर कपड़ा लपेटे थे। कुछ यात्रियों ने लूट का विरोध किया तो उनकी जमकर पिटाई की गई। पिटाई से कई यात्री घायल हो गए। लुटेरों ने महिला और बच्चों तक को नहीं छोड़ा।
दो बार गोली भी चलाई, लेकिन गोली किसी को नहीं लगी। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक लुटेरे ट्रेन के अंदर उत्पात मचाते रहे। कुछ लुटेरे ट्रेन के अंदर थे, जबकि कुछ लुटेरे ट्रेन के नीचे खड़े थे।
लूटपाट के दौरान ही कुछ यात्रियों ने मोबाइल फोन से घटना की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी। धनौरी के स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार ने घटना की जानकारी मुंगेर के डीआईजी,
लखीसराय के एसपी, जमालपुर के एसआरपी और डीएम को दी। पुलिस के आने की भनक लगते ही लुटेरे ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर को छोड़कर फरार हो गए।
रात 10.52 बजे ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही जमालपुर स्टेशन पर पहुंची, यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने रेल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि ट्रेन में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।
आए दिन इस रूट पर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, फिर भी रेल पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं। ट्रेन में गार्ड भी नहीं था। जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद ने घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वारदात के पीछे कहीं नक्सली कनेक्शन तो नहीं है। रात 8:00 बजे भागलपुर पहुंचने वाली ट्रेन रात 1:50 पर स्टेशन पहुंची थी।
जनरल बोगी से बी-2 में आए सुमित ने बताया कि वह एसी बोगी के गेट के समीप वॉशरूम के पास मुंह धो रहे थे। गेट खुला हुआ था। इसी दौरान ट्रेन रुकी और 10 लुटेरे अंदर आए। सभी लुटेरों की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच थी।
लुटेरों ने सबसे पहले उन्हें ही निशाना बनाया। लुटेरों ने लैपटॉप, मोबाइल एवं पॉकेट में रखे करीब नौ सौ रुपए लूट लिए। लेकिन, जाते-जाते मोबाइल व खाली पर्स वापस कर दिया।
जाते वक्त लुटेरों का एक मैगजीन भी गिर गया। सिकंदरपुर के सुभाष चौरसिया के पुत्र सुमित ने बताया कि उनका दोस्त रघु भी इसी बोगी में था। दोनों दिल्ली के कॉलेज में आईटी की पढ़ाई करते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More