विराट कोहली लगातार दूसरे साल भी बने रहे नंबर-1 सेलिब्रिटी

0
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरे साल भारत के नंबर-1 सेलिब्रिटी ब्रांड बने हुए हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 1,203 करोड़ रुपए है।
दीपिका पादुकोण 721 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर आ गई हैं। वह पिछले साल तीसरे स्थान पर थीं। पिछले साल दूसरे स्थान पर मौजूद शाहरुख खान इस बार पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं।
उनकी ब्रांड वैल्यू 427 करोड़ रुपए है। अक्षय कुमार (473 करोड़ रुपए) तीसरे और रणवीर सिंह (443 करोड़ रुपए) चौथे स्थान पर हैं।
  1. यह रैंकिंग ग्लोबल वैलुएशन एंड कॉर्पोरेट फाइनेंस एडवाइजर डफ एंड फेल्प्स ने तैयार की है। सेलिब्रिटी वाले विज्ञापनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2017 तक कुल 1,660 ब्रांड का विज्ञापन कोई न कोई सेलिब्रिटी कर रहा था। 2007 में यह आंकड़ा 650 था। यानी एक दशक में इसमें 155% का इजाफा हुआ है। टॉप-20 सेलिब्रिटी के पास 2018 तक 314 प्रोडक्ट ब्रांड के विज्ञापन थेे। टॉप-5 के पास कुल 105 विज्ञापन हैं। इनमें 25 ब्रांड के विज्ञापन के साथ रणवीर सिंह सबसे आगे हैं। विराट कोहली (24) दूसरे स्थान पर हैं।
  2. 76% सेलिब्रिटी विज्ञापन में फिल्म सितारे
    सेलिब्रिटी विज्ञापन का सबसे बड़ा हिस्सा फिल्म सितारों के पास है। टॉप-20 लिस्ट में कुल 16 फिल्म सितारे और चार स्पोर्ट्स स्टार शामिल हैं। स्पोर्ट्स स्टार में विराट कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (189 करोड़ रुपए), सचिन तेंडुलकर (152.7) करोड़ रुपए) और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (152 करोड़ रुपए) शामिल हैं।
  3. पर्सनल केयर में महिला सेलिब्रिटी आगे
    अलग-अलग सेक्टर में महिला और पुरुष सेलिब्रिटी की मांग भी अलग है। पर्सनल केयर और बैंकिंग सेक्टर में महिला सेलिब्रिटी की मांग ज्यादा है। पर्सनल केयर में 67% और बैंकिंग में 65% विज्ञापन महिला सेलिब्रिटी के पास हैं। इसके उलट ई-कॉमर्स सेक्टर में 72% विज्ञापन पुरुषों के पास हैं। ऑटोमोबाइल में पुरुष सेलिब्रिटी का दबदबा और भी ज्यादा है। इसमें 87% विज्ञापन पुरुष सेलिब्रिटी के पास हैं।
  4. दीपवीर पावर कपल में पहले स्थान पर
    पावर कपल में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सबसे आगे हैं। इन दोनों के पास कुल 46 प्रोडक्ट के विज्ञापन हैं। हालांकि, दोनों किसी एक ब्रांड के लिए साथ विज्ञापन नहीं करते हैं। विरुष्का यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। इनके पास कुल 39 विज्ञापन हैं। अक्षय और ट्विंकल के पास 28, सैफीना (सैफ और करीना) के पास 27 और शाहरुख-गौरी के पास 18 ब्रांड के विज्ञापन हैं।
ऐसा नहीं कि सारे सेलिब्रिटी विज्ञापन राष्ट्रीय स्तर के सितारों के पास हैं। क्षेत्रीय सितारों के पास भी अच्छे-खासे विज्ञापन हैं। दक्षिण भारतीय एक्टर महेश बाबू 15 ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। वहीं, तमन्ना के पास आठ ब्रांड के विज्ञापन हैं।
इसी तरह रिटायर हो चुके स्टार खिलाड़ियों से पास भी खूब विज्ञापन हैं। सचिन तेंडुलकर आज भी 18 ब्रांड का विज्ञापन करते हैं। राहुल द्रविड़ पांच और सौरव गांगुली चार ब्रांड का विज्ञापन करते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More