भोपाल. हथियारबंद बदमाशों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र के गवर्नर रहे भगवतदयाल शर्मा के नाती चंदन इंदौरिया के साथ जमकर मारपीट कर दी।
काजी कैंप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने उनकी कार को हाथ देकर पहले रोका और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अड़ीबाजी करने लगे। रकम देने से इनकार किया तो बदमाशों ने मारपीट कर दी।
पास से गुजर रहे गौतम नगर टीआई महेंद्र मिश्रा से उन्होंने मदद मांगी। इस पर पुलिस ने तीन में से दो बदमाशों को पकड़कर टीला जमालपुरा पुलिस के हवाले कर दिया।
टीआई महेंद्र मिश्रा के मुताबिक मुझे तो काजी कैंप में एक कार में तोड़फोड़ की सूचना मिली थी। मैं उस वक्त नारियलखेड़ा में राउंड पर था। जैसे ही यहां पहुंचा तो चंदन ने बताया कि बदमाश गलियों में भागे हैं। तब तक हनुमानगंज पुलिस भी आ गई थी। लोग दहशत में थे। मेरे साथ चल रहे स्टाफ ने तंग गलियों में घुसकर तीन में से दो बदमाशों को पकड़ लिया। घटनास्थल टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का था, इसलिए वहां के स्टाफ को सौंप दिया। पता चला था कि दोनों बदमाशों ने और भी कुछ लोगों से अड़ीबाजी की है, लेकिन कोई सामने नहीं आया।
पुराना बदमाश है अम्मू :
टीला जमालपुरा पुलिस ने बताया कि आरोपियों में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अम्मू उर्फ आमिर और आशियाना कॉलोनी निवासी शहाब उर्फ भैय्या शामिल हैं। दोनों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, रास्ता रोकने, नुकसान पहुंचाने, अड़ीबाजी करने समेत आठ धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। उनके एक साथी की अभी तलाश है। अम्मू के खिलाफ इससे पहले भी कई थानों में अपराध दर्ज हैं।
मैं आईटी कंसल्टेंट हूं और 36 साल से बैरसिया रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहा हूं। बुधवार रात करीब 8:45 बजे मैं अपनी नैनो कार से सिंधी कॉलोनी से डीआईजी बंगला की ओर जा रहा था। काजी कैंप में रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने तीन युवकों ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया। मुझे लगा कि वे सड़क क्रॉस कर रहे हैं। मैंने कार की रफ्तार कम की तो उनमें से एक ने चाकू से पैसेंजर सीट तरफ का कांच फोड़ दिया। मैं घबरा गया, तभी दूसरे ने ड्राइवर तरफ का कांच फोड़कर मेरी गर्दन पर बड़ा चाकू अड़ा दिया। कहने लगा जितने पैसे रखे हैं, हमें दे दो नहीं तो गला रेत दूंगा। मैंने इनकार किया तो तीसरे ने विंडस्क्रीन फोड़ दी। थोड़ा मौका लगते ही मैंने कार की रफ्तार बढ़ा दी और यू टर्न लेकर दूसरी सड़क पर आ गया। तभी मुझे गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा अपने स्टाफ के साथ आते नजर आए। मैंने हाथ उठाकर उनसे मदद मांगी। तब तक बदमाश गलियों में भाग निकले। – चंदन इंदौरिया, पूर्व राज्यपाल के नाती