Box Office: रणबीर सिंह की सिंबा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा ने अपनी रिलीज़ के दो हफ़्ते पूरे कर लिए हैं और फिल्म का शानदार कलेक्शन अब 212 करोड़ रूपये के पार पहुंच गया है।
बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन से ही दहाड़ रही, रोहित शेट्टी की सिंबा ने इस गुरूवार चार करोड़ 29 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 14 दिनों 212 करोड़ 43 लाख रूपये हो गई है। सिंबा ने इस दूसरे हफ़्ते में 61 करोड़ 62 लाख रूपये जोड़े हैं।
सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। फिर पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l
दूसरे हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में सिंबा आठवें नंबर पर है l रणवीर और सारा की फिल्म ने कृष 3 के 59.48 करोड़ रूपयेऔर 55.79 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है l इस हफ़्ते कोई बड़ा ख़तरा सिंबा को नहीं है क्योंकि उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी छोटे बजट की फिल्में रिलीज़ हुई हैं। सिंबा को इस हफ़्ते 15 करोड़ जुटाने का मौका है।
यह भी पढ़े :दुबई में बोले राहुल- अपने मन की नहीं,आपके मन की सुनने आया हूं