बेगूसराय/पटना। बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाने के मेहदाशाहपुर गांव स्थित लीची बागान में वहां के टॉप टेन अपराधियों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे सुमंता के अलावा कुख्यात धर्मा यादव और
बलिराम साहनी को पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में मार गिराया। तीनों अपराधी अपने गुर्गों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार से लैस होकर जमा हुए थे।
इन पर चेरियाबरियापुर, टाउन थाना व मुफस्सिल थाना में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, अपहरण व रंगदारी समेत करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। बेगूसराय पुलिस पिछले कई माह से इन तीनों कुख्यातों को तलाश रही थी, पर हर बार ये ठिकाना बदल रहे थे।
इसी बीच शनिवार को दोपहर बाद करीब दो बजे बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार व एएसपी ऑपरेशन अमृतेश कुमार को सूचना मिली कि लीची के बगीचे में इन तीनों के अलावा करीब आधा दर्जन अपराधी हैं।
सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी ऑपरेशन के साथ चेरियाबरियारपुर व आसपास थानों की पुलिस ने उस बगान को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही कुख्यातों ने कारबाइन, पिस्टल व देसी कट्टा से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।