जब्त शराब बेचने वाले थानेदार पर दर्ज हुई एफआईआर, पूरा थाना लाईनहाजिर

0
मुजफ्फरपुर। जब्त शराब में हेराफेरी कर उसे थाने से तस्करों को बेचने वाला मोतीपुर का फरार थानाध्यक्ष कुमार अमिताभ और अन्य पुलिसवाले अमेरिका प्रसाद पर मद्य निषेध की टीम ने एफआईआर दर्ज कर दी है।
दो दिन की छापेमारी के बाद सोमवार को थाने में जब्त शराब का मिलान करने के बाद स्पष्ट हुआ कि थानेदार के आवास में 8 कार्टन (96 लीटर) शराब अवैध तरीके से रखा था। उसके आवास से 92 हजार रुपए भी मिले।
आईजी सुनील कुमार ने आरोपित थानेदार व जमादार को निलंबित कर दिया है। साथ ही मोतीपुर थाना में तैनात अन्य 38 पुलिसकर्मियों को आईजी ने लाइन हाजिर कर दिया। उत्तर बिहार में इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इधर, मोतीपुर के शराब तस्कर जगन्नाथ राय से थानेदार के संबंधों की आशंका पर रविवार की रात में ही पुलिस टीम ने उसके यहां भी छापेमारी की। उसके पेट्रोल पंप के पास एक सरकारी भवन में शराब पी रहे दो लोगों को पकड़ा गया। दोनों के पास से लोडेड पिस्टल जब्त की गई। डेढ़ साल पहले इसी भवन में शराब पार्टी करते जगन्नाथ राय भी दबोचा गया था।
मोतीपुर थानेदार शराब जब्त करने के बाद मालखाना की जगह आवास में रखते थे। शराब जब्ती के बाद मालखाना के सरकारी रजिस्‍टर में उसे अंकित नहीं किया जाता था। थानेदार अपने निजी रजिस्‍टर में जब्त शराब का लेखा-जोखा रखता था। ताकि, आसानी से शराब में हेराफेरी हो सके। टीम ने थानेदार की निजी रजिस्टर भी जब्त कर ली है। छापेमारी के दूसरे दिन मद्य निषेध विभाग के आईजी रत्न संजय ने भी मोतीपुर पहुंचकर कार्रवाई की मॉनिटरिंग की।  दोपहर में जोनल आईजी सुनील कुमार व डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने भी मोतीपुर थानेदार के आवास पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
एसएसपी मनोज कुमार ने वैशाली से स्थानांतरित होकर आए 2009 बैच के इंस्पेक्टर अनिल कुमार को मोतीपुर थानाध्यक्ष का कमान सौंपी है। एक तरफ मोतीपुर थाना के निलंबित थानेदार कुमार अमिताभ को फरार बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फरार थानेदार कुमार अमिताभ अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अधिकारियों व अन्य लोगों के नंबर पर संपर्क पर बने रहे। सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगालने पर सब कुछ साफ हो जायेगा कि फरारी के बाद कुमार अमिताभ किन-किन लोगों के संपर्क में थे।
मद्य निषेध विभाग की छापेमारी के बाद मोतीपुर थाना में चार अलग-अलग एफआईआर की तैयारी दिन में चलती रही। थानेदार के आवास से बरामद शराब जब्ती व अवैध पिस्टल के मामले में अलग-अलग एफआईआर की संभावना जतायी जा रही है। जबकि जगन्नाथ राय के ठिकाने पर छापेमारी व दो लोगों को हिरासत में लेने की अलग से एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। मद्य निषेध की ओर से भी एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More