बदमाशों ने थाने से 150 मीटर दूर सरेआम बरसाई गोलियां, कारोबारी की हत्या
मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बुधवार की शाम सरेआम हुई एक बिल्डर की हत्या से शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विजय नगर थाने से महज 150 की दूरी पर हुई इस वारदात से हर कोई हैरान है।
एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बड़े आराम से अपराधियों ने कारोबारी को एक के बाद एक करके सिलसिलेवार गोलियों से मार दिया और
उनकी हिम्मत तो देखिये एक बदमाश ने दोबारा आकर कारोबारी पर गोलियां चलाईं इस घटना को देखकर ऐसा लग रहा था की मानो, मध्यप्रदेश में अपराधियों को पुलिस का खौफ है ही नहीं
रिपोर्ट्स के मुताबिक कमोडिटी कारोबारी संदीप अग्रवाल अपने ऑफिस से फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। ऑफिस से निकलते ही बाहर रैकी कर रहे बदमाशों ने लगातार पांच बार फायरिंग कर उन्हें छलनी कर दिया।
उन्हें चेहरे, गर्दन, पसली और पैर में गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने तीन ही गोलियां लगने की पुष्टि की है।
https://youtu.be/seiyt_EIsdY
घटना की तस्दीक में जुटे इंदौर ईस्ट के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के मुताबिक संदीप ने एसआर केबल में 20 करोड़ रुपए का निवेश किया था। बाद में कारोबारी साझेदारों के साथ विवाद के चलते वे अलग हो गए थे लेकिन उनके करीब 19 करोड़ रुपए इसमें फंसे थे।
यह भी पढ़ें: महिला विधायक ने सरकारी कर्मचारी को दी गालियां