BSNL के इस रिचार्ज में अब मिलेगा तीन गुना से ज्यादा डेटा

0
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 399 रुपए वाला प्लान फिर से पेश किया है। खास बात है कि अब इस पैक में तीन गुना से ज्यादा डेटा मिलेगा, जबकि पहले तक इसमें प्रति दिन एक जीबी डेटा ही दिया जाता था। 74 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती थी, पर कंपनी ने इसमें अब संशोधन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी ने इसे रिलायंस जियो के 399 वाले रिचार्ज प्लान को टक्कर देने के लिए टेलीकॉम बाजार में उतारा है।
बीएसएनल के नए 399 वाले प्लान में 3.21जीबी 2जी/3जी डेटा मिलेगा, जिसके साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (पीआरबीटी) सरीखी चीजें भी होंगी। इस पैक की वैधता भी 74 दिन होगी। यूजर जैसे ही इस प्लान के अंतर्गत मिलने वाली डेली डेटा यूसेज लिमिट पार करेगा, वैसे ही इंटरनेट की स्पीड भी कम होकर 80केबीपीएस के आसपास आ जाएगी।
स्पेशल टैरिफ वाउचर्स से इतर 399 वाले बीएसएनएल के नए प्रीपेड प्लान में दिल्ली-मुंबई में मुफ्त वॉइस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही यह ओपन मार्केट प्लान है। यानी देश भर के सभी राज्यों में बीएसएनएल यूजर्स इसका लाभ ले सकेंगे। कंपनी ने इससे पहले यह प्लान पिछले साल अगस्त में रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर लॉन्च किया था।
बीएसएनएल के प्लान के साथ मिलने वाले अतिरिक्त ऑफर्स सिर्फ 31 जनवरी, 2019 तक मान्य होंगे। एक फरवरी, 2019 से यह प्लान पूर्व की तरह डेटा व अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगा।
वहीं, जियो के 399 वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा, अनिलिमिटेड एसटीडी वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने थाने से 150 मीटर दूर सरेआम बरसाई गोलियां, कारोबारी की हत्या

बीएसएनएल के अलावा दो एनुअल पैक भी आते हैं, जो कि 1699 और 2099 रुपए के हैं। 1699 वाला जियो को टक्कर देता है, जिसमें प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलता है। यानी कि साल भर में इस पैक में 730 जीबी डेटा दिया जाता है।
एफयूपी लिमिट खत्म होने पर यूजर की डेटा स्पीड घटाकर 80 केबीपीएस कर दी जाती है। वहीं, 2099 वाले पैक में साल भर के लिए प्रतिदिन चार जीबी डेटा मिलता है। मतलब एक साल में यूजर को 1460 जीबी डेटा दिया जाता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More