चाकू की नोंक पर जम्मू- दिल्ली दूरंतो में लुटरेों ने की लूटपाट
जम्मू से दिल्ली आ रही दूरंतो एक्सप्रेस में आज (गुरुवार) कुछ लुटरेों ने लूटपाट को अंजाम दिया। बता दें कि जब ट्रेन बादली स्टेशन के पास करीब 15 मिनट के लिए सिग्नल न मिलने के कारण रुकी थी। उस ही दौरान बदमाशों ने ट्रेन में घुस यात्रियों से नगदी, ज्वेलरी, मोबाइल फोन, एटीम सहित लोगों के सनग्लास तक लूट लिए।
गौरतलब है कि एसी के दो कोच में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना की जानकारी सबसे पहले अश्विनी कुमार ने दी जो कि जम्मू से दिल्ली ट्रेवल कर रहे थे। उन्होंने ही सबसे पहले ऑनलाइन इस घटना की शिकायत की।
अश्विनी कुमार ने बताया कि करीब 7-10 अज्ञात लोग कोच बी 3 और बी7 में घुस गए। उनके पास चाकू थे। उन्होंने लोगों को लूटना शुरू कर दिया। जिसने भी इनकार किया उसकी गरदन पर चाकू रख दिया। उन्होंने ट्रेन में करीब 15 मिनट तक लूटपाट की।
बदमाशों ने पर्स, कैश कैरी बैग्स, गोल्ड चैन, मोबाइल तक लूट लिए। गौर करने वाली बात है कि इस वक्त कोच में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। हमने टीटी और कोच अटेंडेंट तक पहुंचने की कोशिश की। लेकिन वो भी अपनी सीट पर नहीं थे।
रेलवे स्टाफ का कहना है कि ट्रेन किसी सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास रुक गई थी। वहीं आरपीएफ का कहना है कि सिग्नल के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
यह भी पढ़ें: अब मैं BSP मूवमेंट से भतीजे आकाश को जोड़ूंगी: मायावती