कांग्रेस नेताओं की मानसिक बीमारी का इलाज मुश्किल: बीके हरिप्रसाद

0
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी को लेकर दिए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जिस तरह का गंदा और
बेहूदा बयान कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के स्वास्थ्य के लिये दिया है। यह कांग्रेस के स्तर को दर्शाता है। फ्लू का उपचार है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं की मानसिक बीमारी का उपचार मुश्किल है।’
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी कांग्रेस को जवाब दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कांग्रेस नेताओं की तरफ से शालीनता का त्याग और मर्यादा का उल्लंघन दुखद है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं। ऐसे बयान कांग्रेस की हताशा को दर्शाते हैं।’
राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने कहा था, ‘शाह को सुअर का जुकाम हुआ है। उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है। कर्नाटक में और हाथ लगाने से उसकी (अमित शाह) तबीयत और खराब हो जाएगी।’ इसके बाद उन्होंने एक और बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि उन्हें अपने कहे पर कोई अफसोस नहीं है।
यह भी पढ़ें: चाकू की नोंक पर जम्मू- दिल्ली दूरंतो में लुटरेों ने की लूटपाट
बुधवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अमित शाह को आनन-फानन में एम्स के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि दो दिनों से उन्हें बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More