HAL के लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का परीक्षण पूरा, हवा से हवा में दागी मिसाइल

0
बेंगलुरु। देश में पहली बार हवा से हवा में मिसाइल दागने वाले लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) का सफल परीक्षण किया गया। इस हेलिकॉप्टर को एचएएल ने बनाया है।
एचएएल ने कहा कि इन हेलिकॉप्टर्स को और विकसित किया जाएगा। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) के लिए 10 और सेना के लिए 5 ऐसे हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी है।
HAL चीफ आर माधवन ने कहा, यह पहली बार है जब देश में हवा से हवा में मिसाइल दागने वाले हेलिकॉप्टर्स पर काम किया जा रहा है। इस तरह की क्षमता रखने वाले हेलिकॉप्टर अब तक सेना में कभी नहीं रहे।
एचएएल ने लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर में शामिल सभी हथियारों का सफल परीक्षण कर लिया है।
अब ये हेलिकॉप्टर पूरी तरह से तैयार हैं। एलसीएच का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर में किया गया।
एचएएल ने कहा, एलसीएच में अन्य हथियार 20 एमएम ट्यूरेट गन और 70 एमएम रॉकेट भी शामिल हैं, जिनका पिछले साल ही सफल परीक्षण कर लिया गया।
यह एलसीएच दुनिया का एकमात्र हेलिकॉप्टर है, जो सियाचिन ग्लेशियर तक की ऊंचाई पर भी अपना काम करने में सक्षम है। सियाचिन ग्लेशियर की ऊंचाई करीब 5400 मीटर है।
इस हेलिकॉप्टर को एचएएल के रोटरी विंग रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (आरडब्ल्यूआरडीसी) ने डिजाइन और डेवलप किया है।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण मामले मे, NGT ने फॉक्सवैगन को कल तक 100 करोड़ रु जमा करने को कहा; नही तो कार्यवाही होगी

हेलिकॉप्टर में ऐसी तकनीक शामिल की गई है, जिसके द्वारा एलसीएच पायलट किसी भी लक्ष्य को ढूंढकर जमीन या फिर आसमान में नष्ट कर सकता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More