सिर्फ 5 सवालों के जवाब देकर 50,000 जीतने का मौका, ऐसे खेलें Amazon Quiz

0
Amazon Quiz में आज (18 जनवरी) 50,000 रुपये जीतने का मौका है। आज की क्विज में पांच सवालों के सही जवाब देने वाले विनर्स को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। Amazon 1 जनवरी से ही क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित करा रहा है जिसमें यूजर्स को Sony Alpha DSLR Camera, Bose wireless headphones, Honor Band, Apple Watch 3, Samsung Galaxy Note 8, Samsung Galaxy Tab S3, iPhone X जैसे कई प्रॉडक्ट्स जीतने का मौका मिल रहा है। 17 जनवरी के Amazon Quiz का इनाम सारेगामा कारवां स्मार्टफोन था। अगर आप भी इस क्विज में हिस्सा लेकर आकर्षक इनाम जीतना चाहते हैं तो ये बातें जान लीजिए।
ऐसे लें Amazon Quiz हिस्सा: अमेजन क्विज में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन में amazon app इंस्टॉल करें। इसके बाद उसमें जरूरी डिटेल्स डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही दिखाई दे जाएगा कि आज का अमेजन क्विज क्या है। उस पर क्लिक करके आप सवाल देख सकते हैं और वहीं उनके जवाब दे सकते हैं।
बता दें कि Amazon Quiz खेलने का समय निर्धारित है। आप सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक यह क्विज खेल सकते हैं। क्विज खेलने के लिए Amazon Quiz के लिंक पर क्लिक करें। लेकिन ध्यान रखें लिंक सुबह 8 बजे ही एक्टिव होगा। क्विज में आपको पांच आसान सवालों के जवाब देने होंगे। सही जवाब देकर आप लकी ड्रॉ का हिस्‍सा बन जाएंगे। किस्‍मत ने साथ दिया तो आपको इनाम में मिलेगा।
इनाम आपको 28 फरवरी 2019 तक या उससे पहले डिलिवर कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी विजेता को ई-मेल और मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इस कॉन्‍टेस्‍ट का हिस्‍सा बनकर आप अमेजन की मेलिंग लिस्‍ट में भी शामिल हो जाएंगे यानी अमेजन आपको प्रमोशनल ई-मेल भेज पाएगा। आप चाहें तो बाद में अपनी अकाउंट सेटिंग्‍स में जाकर इसको डिएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More