प्लाईवुड फैक्ट्री की मशीन में फंसकर मजदूर की मौत
लखनऊ. गुडंबा इलाके की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की मशीन में फंस कर मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक मौके से फरार हो गया। इस पर परिजनों ने रोड पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।सू
चना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराया है। आरोपी फैक्ट्री मालिक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन पुलिस ने दिया है।
बड़ाखेमपुर बीकेटी निवासी राकेश यादव का बेटा आकाश और पिन्टू गुडंबा के पलका चौराहा कुर्सीरोड स्थित अजय गुप्ता की प्लाईवुड फैक्ट्री में करीब दो सालों से नौकरी करते थे। गुरुवार रात को भी दोनों भाई फैक्ट्री में काम करने गए थे।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे आकाश मशीन में दब गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई पिंटू ने बताया कि, फैक्ट्री की मशीन बीते चार दिनों से खराब चल रही थी। मशीन को ठीक कराने के लिए मालिक से कहा गया था, लेकिन उसने नहीं सुनी और काम करवाता रहा। पिंटू ने भाई की मौत के लिए फैक्ट्री मालिक को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के भाई का आरोप है कि हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक अजय गुप्ता ने एक लाख रुपए लेकर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया था। पुलिस केस न करने की धमकी भी दी। इससे आक्रोशित परिजनों ने फैक्ट्री से बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया।
इंस्पेक्टर गुडंबा तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक आकाश के परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्लाईवुड फैक्ट्री वैध या अवैध चल रही थी, इसकी भी जांच संबोधित विभाग से कराई जा रही है।