स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल होंगे ट्रैफिक के नियम: परिवहन मंत्री

0
ग्वालियर। अगले शिक्षासत्र से स्कूली पाठ्यक्रम में परिवहन विभाग ट्रैफिक के नियमों को शामिल करेगा ताकि बच्चों को इसकी जानकारी दी जा सके। इतना ही नहीं, स्कूली बसों में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग प्रदेश भर के स्कूल बस ड्राइवरों को 3 दिन की विशेष ट्रेनिंग दिलवाएगा। 3 दिन की ट्रेनिंग के दौरान ड्राइवरों से बस चलवाई जाएगी।
यह बात ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण कार्यालय में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने कहा, अब सरकार प्रत्येक हल्के में एक पटवारी तैनात करेगी,
जिससे किसानों की समस्याओं का समय पर निराकरण हो सके। इसके साथ ही राजस्व के मामले हल करने के लिए 16 फरवरी से लोक अदालत लगवाएंगे। रात 10 बजे मेले का भ्रमण भी मंत्री ने अफसरों के साथ किया।
उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्टर को छूट नहीं मिलने से 113 साल पुराने मेले की रौनक गायब हो गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य की पहल पर प्रदेश सरकार ने मेले में वाहन खरीदने पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स की छूट दी है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के बस ऑपरेटरों की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। अन्य प्रदेशों की तरह यदि जरूरत पड़ी तो राज्य परिवहन निगम दोबारा शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। वहीं दो सूत्रीय मांगों को लेकर मप्र रोडवेज (यूनियन बस ऑपरेटर) ने ज्ञापन परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More