चोरी करने से पहले घर के अंदर पी शराब, घर से खाना भी उठा ले गए चोर

0
छत्तीसगढ़/बालोद। सिंचाई कॉलोनी में शनिवार रात दो घरों में दो लाख से ज्यादा की चोरी हो गई। दोनों परिवार के लोग शादी व अन्य आयोजन में बाहर गए थे। चार दिन से घर सूना था। चाेर आराम से मकान में घुसे और उन्होंने वहां बकायदा शराब पी, टीवी देखी। इसके बाद नए कपड़ों के साथ-साथ खाना भी ले गए।

 

  1. पहली चोरी शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड दो संतोष देशमुख के घर हुई। उनके यहां से 80 हजार के जेवर व अन्य सामान और नगदी मिलाकर एक लाख 20 हजार की चोरी हुई। वहीं दूसरी चोरी इसी घर से 50 मीटर दूर पीएचई विभाग में पदस्थ वाटर मैन नंदिनी यादव के घर में हुई।
  2. नंदनी यादव के मकान से 30 हजार रुपए और  40 हजार के जेवर व 10 हजार कीमती कपड़े व बर्तन ले गए हैं। शाम 6.30 बजे पुलिस टीम डॉग स्क्वाॅड के साथ जांच के लिए पहुंची। जब खोजी कुत्ता सुराग तलाशने निकला तो कॉलोनी से बाहर निकल खरखरा नहर व आमापारा के बीच भटक गया।
  3. नजारा देख कर लग रहा था कि चोरों ने आराम से दो से तीन घंटे तक चोरी की है। आलमारी, सूटकेस, लॉकर खोलकर देखा गया है। नए कपड़े ले गए। फ्रिज में रखे खाने पीनेे का सामान भी ले गए। नंदिनी यादव के क्वार्टर में तो चोरों ने शराब भी पी है। टीवी भी चालू था। यहां चोर बाउंड्रीवाॅल फांदकर सामने का ताला तोड़ घुसे थे।
  4. घर वालों ने हो शोर किया तो भागे चाेर
    वहीं गुप्ता चौक से जैन भवन चौक जाने वाले मार्ग पर कुम्हार पसरा के पास प्रकाशचंद गोगड़ के निवास में शनिवार रात दो-ढाई बजे के तीन अज्ञात चारों ने घर की छत पर चढ़कर ग्रिल और लोहे की छड़ को निकालकर चोरी का प्रयास किया।
  5. जैन ने बताया कि शनिवार रात दो बजे मेरे भांजे मयंक जैन ने छत से छड़ तोड़ने की आवाज सुनने की बात कहने पर पुत्र संदीप गोगड़ को उठाया। घर के सभी लोग इकट्ठे होकर हल्ला करने लगे तो चोर भाग गए।
बैंक में तोड़फोड़ करने वाले दो आरोपी पकड़े 
  1. बालोद. शनिवार रात अर्जुन्दा के देना बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक 17 साल का नाबालिग है और दूसरा व मुख्य आरोपी 21 वर्षीय दुर्गेश देवांगन है। युवक दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से करीब 30 हजार रुपए पैसा उधार में लिया था। घर में पिता को बताता तो डांट पड़ती इसलिए मैंने बैंक में चोरी की योजना बनाई।
  2. दोनों आरोपी बैंक के पीछे तरफ खिड़की के रास्ते से घुसे थे, लेकिन जिस कमरे में पैसा रखा रहता है। वहां जाने के रास्ते में दरवाजे में ताला था। ताला तोड़ने दोनों आरी व रॉड भी लाए थे, पर ताला नहीं तोड़ पाए। चोरी में नाकाम होते दोनों को गुस्सा आया और कम्प्यूटर व बिजली के स्विच बोर्ड में तोड़फोड़ कर दी। रात में पड़ोसियों ने आवाज सुनी तो शोर मचाया, जिसके बाद चोर भाग निकले।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More