फेसबुक पर ठांय-ठांय’ लिखकर फायरिंग का वीडियो पोस्ट करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार
फेसबुक पर ‘दस साल बेमिसाल ठांय-ठांय’ लिखकर फायरिंग का वीडियो पोस्ट करने वाले कथित भाजपा नेता अभिषेक त्रिपाठी को लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस ने दबोच लिया। उसने अपने बॉडीगार्ड अवनीश राय की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की थी।
पुलिस ने बॉडीगार्ड को भी गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल व निर्धारित मात्रा से अधिक कारतूस बरामद किए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि अभिषेक मूलरूप से अंबेडकरनगर के जलालपुर स्थित मथुरा रसूलपुर गांव का है और यहां वास्तुखंड में रहता है।
उसने अपने बॉडीगार्ड आजमगढ़ के रौनापार जोकारा निवासी अवनीश राय की लाइसेंसी पिस्टल से अपने घर की छत पर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था जिससे आम जनमानस में दहशत फैल गई। उसके खिलाफ उपनिरीक्षक भारत कुमार यादव की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
कठौता झील के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभिषेक त्रिपाठी व उसके बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में अभिषेक की पैंट की जेब से .32 बोर के 20 कारतूस और बॉडीगार्ड के पास से 17 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की गईं। कार के डैशबोर्ड से भी 20 कारतूस मिले। पूछताछ में उसने वीडियो पुराना होने की बात कही जबकि गिरफ्तारी के वक्त उसने वही जैकेट पहनी थी जो वीडियो में दिख रही है। इससे स्पष्ट है कि वीडियो एक दिन पुराना ही था।