रायग। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दीपक अग्रवाल नामक व्यवसायी के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
युवा कांग्रेस के जिला सचिव महेंद्र यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि दीपक फेसबुक पर लगातार राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।
-
जानकारी के अनुसार कोतरा रोड निवासी दीपक अग्रवाल ने 18 जनवरी को फेसबुक पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की थी। दीपक फेसबुक पर बीजेपी के सपोर्ट वाले मैसेज करते हैं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध लगातार पोस्ट करते रहते हैं।
-
पोस्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उनके बीच हमेशा बहस होती रहती है। मगर कुछ दिनों से वे राहुल गांधी पर व्यक्तिगत रूप से भद्दे कमेंट करने लगे थे। इसको लेकर कई बार कांग्रेसियों ने उसे समझाया भी लेकिन वह लगातार ऐसा करता रहा है। आरोप है कि इस बार दीपक ने अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की।
-
लगातार अभद्र टिप्पणी करने पर जिला सचिव ने रविवार को कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि दीपक पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।