भाजपा से बागी हुए विष्णु लाटा एक वोट से जीते, बने जयपुर के नए मेयर

0
राजस्थान/जयपुर। विष्णु लाटा जयपुर नगर निगम के नए मेयर चुने गए हैं। 45 वोटों के साथ उन्होंने जीत हासिल की है। भाजपा उम्मीदवार मनोज भारद्वाज में एक वोट से ये चुनाव हार गए हैं। उन्हे कुल 44 वोट मिले। वहीं एक वोट निरस्त कर दिया गया।
गौरतलब है कि भाजपा से बागी हुए विष्णु लाटा ने भी मेयर पद के लिए नामांकन भरा। जीत के तुरंत बाद लाटा को मेयर पद की शपथ दिलाई गई। रिटर्निंग अधिकारी अरविंद सारस्वत ने उन्हे मेयर पद की शपथ दिलाई। इस दौरान तमाम पार्षद मौजूद रहे।
गौरतलब है कि विष्णु लाटा सांगानेर क्षेत्र के वार्ड 42 से भाजपा के पार्षद हैं। वे नगर निगम में लाइसेंस कमेटी के चेयरमेन पद पर भी कार्यरत हैं।
चुनाव से पहले सोमवार को भाजपा ने अपने सभी पार्षदों को अजमेर रोड़ स्थित एक रिजॉर्ट पर रखा था।विष्णु लाटा बिना किसी को सूचना दिए रिसोर्ट से चले गए थे।
लाटा के रिसोर्ट में नहीं दिखाई देने पर उनके साथी पार्षद उन्हें फोन करते रहे लेकिन किसी पार्षद का फोन नहीं उठाया था। इसके बाद पार्षदों ने उन्हें रिसोर्ट में ढूंढा। देर रात तक लाटा का पता नहीं लग पाया था। जिसके बाद वे मंगलवार सुबह सीधी नामांकन भरने पहुंचे थे।
सोमवार को विष्णु लाटा ने सुबह 11 बजे पार्षदों से खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाकर अपने पक्ष में लॉबिंग करने का प्रयास किया था। पार्षदों ने उपस्थिति पत्र समझकर 22 पार्षदों ने हस्ताक्षर कर दिए थे। लॉबिंग का पता चला तो लाटा का विरोध किया। विरोध के बाद संगठन ने हस्ताक्षर किए कागजों को फड़वा दिए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More