यूपीः178 यूनिट बिजली खर्च पर बिल थमा दिया 23 करोड़

0
कन्नौज. उत्तर प्रदेश में एक शख्स को महज 178 यूनिट बिजली के लिए करोड़ों रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया। मामला कन्नौज जिले का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले अब्दुल बासित इतने लंबे-चौड़े बिजली बिल को देखकर हैरान हैं।
अब वे बिल की राशि ठीक करवाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। लंबा-चौड़ा बिल देखकर अब्दुल बासित का परिवार और आसपास के लोग भी हैरान हैं। हालांकि बिजली कंपनी की तरफ से बिल को सुधरवाने के बाद ही भुगतान कराया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल बासित के परिवार ने 178 यूनिट बिजली खर्च की थी। इसके लिए उन्हें बिजली विभाग की तरफ से 23 करोड़ 67 लाख 71 हजार 524 रुपए का बिल थमाया गया है। भारी-भरकम बिल देखकर चिंतित बासित ने कहा,
‘बिल देखकर ऐसा लगा जैसे पूरे उत्तर प्रदेश का बिल मुझे जमा करने को कह दिया गया है। अगर मैं पूरी जिंदगी कमाकर पैसे जुटाऊं तो भी यह बिजली का बिल जमा नहीं कर पाउंगा।’
बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर शादाब अहमद ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘बिल को संशोधित करने के बाद ही भुगतान करवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बीएसएफ की गिरफ्त में 31 रोहिंग्या मुसलमान कहा- म्यांमार मत भेजना, मार डालेंगे
मीटर रीडिंग में कुछ विसंगतियों के चलते इस तरह का बिल जनरेट हुआ है। मीटर रीडिंग फिर से ली जाएगी और बिल को सुधारा जाएगा।
बिल को ठीक करने के बाद ही ग्राहक को भुगतान करने के लिए कहा जाएगा।’ बिजली कंपनियों की तरफ से गलत बिलिंग का यह पहला मामला नहीं है। इस तरह की गलतियां पहले भी हो चुकी हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More