गुड़गांव. यहां के उलवास गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में कम से कम 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। इनमें ज्यादातर सिक्युरिटी गार्ड बताए जा रहे हैं।
जो आसपास के इलाकों में नौकरी करते थे और यहां किराए से रह रहे थे। बताया जा रहा है कि यह इमारत चौथी मंजिल को छोड़कर लगभग बनकर तैयार हो चुकी थी। एनडीआरएफ और बीएसएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। इमारत गिरते ही चीख-पुकार मच गई। मलबा दूर-दूर तक बिखरा इससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। बुधवार को इसी इलाके में बारिश भी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में आसपास के रहवासियों के हवाले से बताया गया है कि यह इमारत बिना किसी मंजूरी के बनाई जा रही थी।
उलवास गांव में गुड़गांव के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह और एसडीएम संजीव सिंगला भी पहुंचे। सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। बिल्डिंग के मालिक का पता चल गया है।
यह भी पढ़ें: किसी दबाव या धमकी के कारण बैलेट पेपर युग मे नही जाएंगे: मुख्य चुनाव आयुक्त