भाजपा अब पहले वाली पार्टी नहीं रही, वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया गया: बाबूलाल गौर

0
मध्यप्रदेश/भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि भाजपा अब कुशाभाऊ ठाकरे वाली पार्टी नहीं है। अब यहां पर वरिष्ठों का सम्मान नहीं होता है, उन्हें अपमानित किया जाता है। बाबूलाल गौर ने कहा कि राघव जी, सरताज सिंह, और रामकृष्ण कुसमरिया जैसे वरिष्ठ नेताओं को अपमानित किया गया।
लक्ष्मीकांत शर्मा का कद बढ़ने लगा तो उन्हें व्यापमं में फंसा दिया। कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता को प्रदेश छोड़ना पड़ा। एक के बाद एक अपने ही वरिष्ठ नेताओं को षड़यंत्र करके ठिकाने लगा दिया गया। असल में, गौर बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर निशाना साधा है। बाबूलाल गौर ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया तो इसके एवज में हमने भी काम किया। इस बार पार्टी को चुनाव जितवाया।
कैबिनेट से बाहर क्यों किया 
पूर्व मुख्यमंत्री गौर अब तक इस बात से खफा हैं कि उन्हें कैबिनेट से बाहर क्यों निकाला गया। गौर कहते हैं कि मुझे बिना गलती के कैबिनेट से बाहर कर दिया। क्या यह उचित था। एक बार तो सोचते कि मेरी जीवनभर की मेहनत, सम्मान को धक्का पहुंचा रहे हो।
गौर कहते हैं कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है, जिस पर वो विचार कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के ऑफर पर बाबूलाल गौर क्या विचार कर रहे हैं, यह तो उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन इस ऑफर को लेकर कांग्रेस का कहना है कि भाजपा में बुजुर्गों का अनादर हो रहा है और कांग्रेस में अनुभव का सम्मान किया जाता है, इसलिए दिग्विजय सिंह ने उन्हें यह ऑफर दिया है।
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कांग्रेस के पास ऐसे नेता नहीं हैं जिनको चुनाव लगाया जा सके, इसलिए कांग्रेस बीजेपी के लोगों से बातचीत कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि बाबूलाल गौर को दिग्विजय सिंह ने भोपाल से चुनाव लड़ने का ऑफर किया है तो इस पर राकेश सिंह ने कहा कि बाबूलाल गौर ने खुद ही मना कर दिया है। इस पर वे कुछ नहीं कहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More