उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक की। बैठक से पहले योगी सहित कैबिनेट मंत्रियों ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन किए। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही,
सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, डॉ रीता जोशी समेत मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ट सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद जहां सीएम ने 600 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का ऐलान किया तो वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी को भी प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया।
बता दें कि विकी कौशल, यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, 2017 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है। बता दें कि ये फिल्म मीडियम बजट की हाइस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है। इस फिल्म का बजट करीब 42 करोड़ है। वहीं फिल्म ने अभी तक करीब 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। गौरतलब है कि फिल्म को फिल्म को रिलीज हुए करीब 17 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसका दबदबा जारी है।
यह भी पढ़ें: बिहार में रोज 8 मर्डर, 4 रेप और 30 दंगे, बिहार पुलिस के आंकड़े ही खोल रहे पोल