पाकिस्‍तानी गायक राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत नोटिस

0
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन के मामले में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस मामले में हाल में जांच पूरी होने के बाद दो करोड़ रुपए के विदेशी मुद्रा कोष उल्लंघन को लेकर फेमा के तहत नोटिस जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान में लोकप्रिय सूफी गायक खान को 45 दिनों में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने खान और उनके प्रबंधक मरूफ अली खान को 2011 में यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पकड़ा था और उनके पास से अघोषित 1.24 लाख डॉलर और कुछ अन्य सामान कथित रूप से जब्त किया गया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने राहत अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ 2014 में फेमा के तहत जांच आरंभ की थी।
फेमा के तहत विदेशी मुद्रा उल्लंघन के ऐसे मामलों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी पहले भी गायक से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है। गायक ने उस समय कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने कहा था कि वह एक समूह के साथ सफर कर रहे थे इसलिए वह इतनी अधिक नकद राशि ले कर जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर राहत फतेह अली खान ने 340000 अमेरिकी डॉलर अवैध तरीके से कमाए। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस रकम में शामिल 225000 डॉलर की कथित तस्करी की। बता दें कि, राहत का नाम पहले भी विवादों में रहा है। करीब 8 साल पहले 2011 में राहत को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया था। पकड़ी गई इस रकम को लेकर राहत अली कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More