मोदी जी अपने सामने एक पाइप लगाओ, देखते हैं गैस निकलती है या नहीं: राहुल गांधी

0
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जोरदार हमला किया। हमला करते हुए राहुल ने कहा- मोदी जी आप बहुत बोलते हैं आप एक काम करिए आप अपने सामने एक बरतन रखिए और नाले से पाइप लगाइए। फिर देखिए कि गैस निकलती है या नहीं।
राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा- वो कही भी जाएंगे और कहेंगे कि बड़ी शानदार चीज देखी। एक ढाबा था वहां एक नाला था। उसके ऊपर उसने एक स्टील का बर्तन रखा, नाले में पाइप डाला और चूल्हा जला दिया।
वाह मोदी जी… वाह.. मोदी जी आप एक काम कीजिए… आप बहुत बोलते हैं.. एक काम कीजिए आप अपने सामने एक मेटल का बर्तन लगाओ और नाले में पाइप डालकर देखिए की गैस निकलती है या नहीं।
राहुल गांधी ने राहुल पर वार करते हुए कहा- राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे.. कभी यू देखें, कभी इधर देखें, कभी उधर देखें, कभी यहां देखें… लेकिन आंख नहीं मिला पाया चौकीदार।
इसके साथ ही राहुल ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वो भारत से बड़े हैं। उन्हें लगता है कि वो इस देश की ऑथरिटी और नॉलेज का सोर्स हैं। लेकिन वो गलत हैं, इस देश में सिर्फ नॉलेज का एक ही सोर्स हैं और वो है जनता।
राहुल ने इसके साथ ही ये भी कहा- एक तरफ परिकर जी कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी हुई है, मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता। उनका मंत्री जर्नलिस्ट से फोन पर बात करता है। मोदी जी मनोहर पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं।

राहुल ने कहा- सीबीआई उठता है कि मैं जांच करूंगा। मोदी जी अमित शाह से कहते हैं इसको चुप करो, डेढ़ बजे रात को निकालो इसको। एयर फोर्स से आवाज आ रही है कि
हमारे सब लोगों को बायपास किया गया है। ब्यूरोक्रेट्स कह रहे हैं कि मोदी ने अनिल अंबानी को काम दिया और हिंदुस्तान के तीन हजार करोड़ चोरी किए।
राहुल ने मोदी पर फिर से वार करते हुए कहा- अंदर से आवाज आ रही है आपके, मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है। मैं जानता हूं जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है, राफेल हवाई जहाज दिखाई दे रहा है, हिंदुस्तान के वायु सेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More