पीयूष गोयल आज पेश करेंगे अंतरिम बजट, किसानों को राहत देने का कर सकते हैं ऐलान

0
नई दिल्ली। मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट आज पेश होगा। अरुण जेटली की अनुपस्थिति में पीयूष गोयल बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। लोकसभा चुनाव की वजह से इस बार अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) पेश किया जाएगा।
इसमें नए वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीने के खर्च के लिए संसद की मंजूरी मांगी जाएगी। 1948 से चुनावी साल में अंतरिम बजट की परंपरा जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी। आर्थिक सर्वेक्षण भी जुलाई में ही पेश किया जाएगा।
  1. अंतरिम बजट में अब तक यह परंपरा रही है कि इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाता, लेकिन मोदी सरकार इस परंपरा को बदल सकती है। इस बात के आसार हैं कि आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसकी लिमिट मौजूदा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 या 5 लाख रुपए की जा सकती है। इसके अलावा किसानों के लिए विशेष पैकेज समेत कई और लोक-लुभावन घोषणाएं होने के भी आसार हैं।
  2. पिछले तीन अंतरिम बजट में क्या प्रमुख घोषणाएं हुईं
    चुनावी वर्ष
    किसने पेश किया
    प्रमुख घोषणा
    2014
    पी. चिदंबरम
    कैपिटल गुड्स पर एक्साइज ड्यूटी 12% से घटाकर 10% की गई
    2009
    प्रणब मुखर्जी
    ग्रामीण रोजगार योजना के लिए 30,100 करोड़ रुपए का आवंटन
    2004
    जसवंत सिंह
    किसान क्रेडिट कार्ड, चाय और चीनी उद्योग के लिए विशेष पैकेज

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More