नई दिल्ली. तेल और गैस कंपनियों ने गुरुवार को घरेलू गैस (एलपीजी) कीमतों में कटौती की। 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1.46 और गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 30 रुपए सस्ता हुआ।
इस कटौती के साथ दिल्ली में अब सिलेंडर 493.53 रुपए में मिलेगा। जबकि सब्सिडी के बिना इसकी कीमत 659 रुपए होगी। नई दरें गुरुवार रात से लागू हो जाएंगी।
-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस के दाम घटने और सरकार के टैक्स कम करने की वजह से कंपनियों ने लगातार तीसरे महीने एलपीजी के दाम कम किए हैं। इससे पहले 1 दिसंबर को सब्सिडी वाला सिलेंडर 6.25 और 1 जनवरी को 5.91 रुपए सस्ता हुआ था।
-
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मुताबिक, कटौती से पहले दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 494.99 रुपए थी। वहीं सब्सिडी के बिना यह 689 रुपए में मिल रहा था।
-
अब खाते में आएगी 165.47 रु सब्सिडी
सरकार हर परिवार को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर देती है, सब्सिडी को सीधे ग्राहकों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 1 फरवरी से प्रति सिलेंडर 165.47 रुपए सब्सिडी खाते में आएगी।