वॉशिंगटन. अमेरिका के पेमब्रोक पाइन्स शहर की एक सड़क पर जिस गड्ढे को राहगीर आम टूट-फूट का नतीजा मान रहे थे, जांच में वह 150 फीट लंबी सुरंग निकली।
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के मुताबिक, चोरों ने सुरंग को बैंक के बेसमेंट के पास तक खोद लिया था। अब पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
-
इस गड्ढे के बारे में पहली बार एक मोटरसाइकिल चालक ने शिकायत की थी। इसके बाद गड्ढे को भरने आए शहर के निर्माण विभाग को शक हुआ और जांच के लिए पुलिस और एफबीआई को बुलाया गया। करीब दो से तीन फीट चौड़ाई वाले इस गड्ढे के अंदर जाने पर पता चला कि यह टूट-फूट का नहीं, बल्कि चोरों की साजिश का नतीजा है। गड्ढे में घुसते ही सबसे पहले एक जनरेटर और बिजली का तार मिला। अंदर जाने पर एक सुरंग सामने आई, जिसमें सीढ़ियां, जूते और स्टूल भी मिले।
-
एफबीआई के एक जांचकर्ता के मुताबिक, चोर इस सुरंग से बैंक में लगे एटीएम तक पहुंचने वाले थे। अधिकारियों का मानना है कि इसे खोदने के लिए कोई गिरोह काम कर रहा था। हालांकि, राहगीरों की निगाह से बचकर कुल्हाड़ी से सड़क के नीचे खुदाई करना आश्चर्य की बात है।
-
एफबीआई अब ड्रोन की मदद से सुरंग की जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह साफ नहीं है कि सुरंग का अंत हुआ भी है या नहीं। साथ ही लगातार बारिश की वजह से सुरंग का कुछ हिस्सा धंस चुका है।
-
पेमब्रोक पाइन्स के निर्माण विभाग ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार किया है। हालांकि, एफबीआई अधिकारियों को चोरों की तलाश है। कुछ संदिग्धों की फोटो भी जारी की गई हैं।