राम मंदिर हमारे लिए आस्था का विषय है: केशव प्रसाद मौर्य

0
सुल्तानपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण विरोधी दलों के लिए चुनावी मुद्दा हो सकता है, लेकिन भाजपा के लिए आस्था का विषय है और हम अपनी आस्था से समझौता नहीं कर सकते।
राम मंदिर अयोध्या में बनकर रहेगा। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित कमल कप वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए जनपद के पंत स्टेडियम में थे।
केशव मौर्य ने सपा-बसपा गठबंधन को ठगबंधन करार दिया। कहा कि पीएम मोदी को रोकने के लिए दोनों एक हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, सैफई महोत्सव पर कोई कुछ नहीं बोलता तो अयोध्या व कुंभ महोत्सव को लेकर टिप्पणियां क्यों की जाती हैं।
राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि चौकीदार चोर है, हम भी कहते हैं हां चौकीदार चोर जरूर है, लेकिन उसने देश की जनता का दिल चुराने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि, जब अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के हिस्से में पदकों की संख्या कम आती है तो अच्छा नहीं लगता। इसलिए पीएम मोदी ने खेलो इंडिया योजना लाकर खेल और खिलाड़ियों को मजबूत करने का काम किया। दो साल के अंदर जितना विकास हुआ, वह आपके सामने है।
पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता ने सुशासन का कमल खिलाया। उसका असर साफ दिख रहा है। बिजली आपूर्ति व सड़कों की दशा में काफी परिवर्तन हुआ है। आगे इससे से भी अच्छा काम होगा। जनता मालिक है और मालिक के सही फैसले से ही यह सब संभव हो सका।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More