सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ तैनात, धरने पर बैठीं ममता बनर्जी

0
कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों की एक टीम चिटफंड घोटालों के मामलों में पूछताछ के लिए कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर पहुंची,

 

लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने सीबीआई टीम को आवास में दाखिल होने से रोक दिया। इसके बाद पांच सीबीआई अधिकारियों को थाने ले जाएगा। करीब दो घंटे तक सीबीआई अधिकारियों को थाने में रखने के बाद छोड़ दिया गया है।
इस बीच पुलिस आयुक्त कुमार के पक्ष में खुलकर उतर आईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मध्य कोलकाता में कुमार के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास पहुंच गईं।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता की और ऐलान किया कि वह मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगी। पत्रकार वार्ता के बाद ममता बनर्जी मेट्रो सिनेमा के पास धरने पर बैठ गईं।
-सीबीआई ने इस मसले में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की है। समाचार एजेंसी वार्ता के अनुसार राज्य पुलिस और सीबीआई अधिकारियों के बीच हाथापाई भी हुई थी।
-कोलकाता सीबीआई मुख्यालय के बाहर सीआरपीएफ तैनात
– कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय के बाहर पुलिस तैनात
– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया-‘मोदीजी ने लोकतंत्र और संघीय ढांचे का पूरी तरह मखौल उड़ाया है। कुछ साल पहले, मोदीजी ने अर्धसैनिक बलों को भेजकर दिल्ली के ऐंटी-करप्शन ब्रांच पर कब्जा किया था। अब यह हो रहा है। मोदी-शाह की जोड़ी भारत और इसके लोकतंत्र के लिए खतरा है। हम इस कार्रवाई की निंदा करते हैं।’
-सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा कि हम अपने कानूनी अफसरों से सलाह ले रहे हैं। जो भी वो कहेंगे उस हिसाब से कदम उठाएंगे।
-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शारदा चिटफंड घोटाले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ के लिए छापा मारा है।
-इस बीच ममता बनर्जी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास पर पहुंची। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल में ‘तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने यहां विपक्ष की रैली का आयोजन किया था।
-कोलकाता पुलिस कमिश्नर के बाहर स्थानीय पुलिस पहुंची। उसने पांच सीबीआई अधिकारियों को हिरासत में लिया और थाने ले गए।
-सीबीआई की एक टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची। गेट के बाहर तैनात संतरियों ने सीबीआई टीम को रोक दिया।
– कोलकाता पुलिस प्रमुख के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध वाली है। इस समय इमरजेंसी से भी बुरे हालात हैं। मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठूंगी
– भारतीय जनता पार्टी बंगाल पर अत्याचार कर रही है। वह जबरन बंगाल को नष्ट करने की कोशिश कर रही है क्योंकि मैंने ब्रिगेड रैली की थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More