प्रदेश सरकार की 108 नंबर एंबुलेंस सेवाएं हुई ध्वस्त गरीबों को नहीं मिल पा रहा है समुचित लाभ

0
देवरिया सदर कोतवाली के रजला के समीप तेलिया टोला निवासी प्रियांशू निषाद 9 वर्ष पुत्र राम मिलन जो अत्यंत गरीब बालक है जिसकी बिगत देर रात तबियत खराब हो गई तो
परिजनों ने 108 पर फोन किया किन्तु गाड़ी नहीं आई मजबूर होकर बालक का पिता व बहन बच्चे को ठेले पर लादकर ठंडी में ठिठुरते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करा इलाज करना शुरू कर दिया।
इस गंभीर दृश्य को देखकर 108 नंबर एंबुलेंस सेवा की कार्यशैली पर तरस आता है कि जो आपातकालीन के लिए 108 बीमार लोगों के लिए बनाई गई है किन्तु इस व्यवस्था से ये गरीब वीमार परिवार आपातकालीन के दौरान वंचित हो गया।
इस प्रदेश सरकार ने जहा गरीब जनता के समस्याओ के निराकरण के लिए तमाम योजनाओ को पूरे प्रदेश मे लागू करती है और पूर्ण रूप से दावा करती है वही जनपद मे आये दिन 108 की समस्या जिले में गरीबों के साथ हो रही हैं।
जिसका कोई सुध लेने वाला जिम्मेदार अधिकारी नही है। आपको यहां यह भी बताना जरूरी है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही देवरिया जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी ओम प्रकाश पांडे के सीने में दर्द हुआ था।
उन्हें जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया था जिस पर तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र चौधरी ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने भी 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर तत्काल सुविधा मुहैया कराए जाने की बात कही लेकिन
घंटो बीत जाने के बाद भी 108 नंबर कि एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई जब जनपद स्तर के अधिकारियों के लिए यह स्थिति है जहां सीएमओ देवरिया व सीडीओ साहब का आदेश ताख पर 108 नंबर एंबुलेंस कर्मी रख रहे हैं वहां आम आदमी के लिए कौन सी सुविधा मुहैया करा पाएंगे।
एंबुलेंस नहीं आने पर उस समय मुख्य विकास अधिकारी श्री त्यागी काफी नाराज भी हुए थे वह उन्होंने 108 नंबर एंबुलेंस के जिला प्रबंधक को बुला अपने कार्यालय में काफी डांट भी लगाई थी साथ ही उनकी सेवाओं को समाप्त करने के लिए भी ऊपर रिपोर्ट करने की बात कही थी।
अभी 1 सप्ताह पूर्व ही खुखुंदू पेट्रोल पंप के पास बोलेरो सवार 9 लोग एक एक्सीडेंट में घायल हो गए जहां तत्काल लोगों ने 108 नंबर पर फोन किया लोग खून से लथपथ सड़क के किनारे तड़पते रहे लेकिन 108 नंबर नहीं पहुंची मौके पर पहुंच खुखुंदू थाना अध्यक्ष ने सबको अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया
जहां से उन्हें आगे गोरखपुर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया कितनी बातें 108 एम्बुलेंस की ध्वस्त सेवा की बताई जाये। बीजेपी सरकार तो सबका साथ सबका विकास का नारा गली गली दोहरा रही है किन्तु
इनके बेलगाम 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा आय दिन मानव जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं जिसकी तनिक चिंता जुमलेबाज सरकार को नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More