ममता बनर्जी के मंच पर पहुंचे तेजस्वी और कनिमोझी, दिया समर्थन

0
कोलकाता पुलिस प्रमुख से सीबीआई द्वारा पूछताछ करने के प्रयास के विरोध में ममता बनर्जी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहने के बीच सोमवार को राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ‘‘संविधान और देश’’ की रक्षा का लक्ष्य हासिल होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। इस मुद्दे पर बनर्जी के आक्रामक रूख का कई क्षेत्रीय दलों ने समर्थन किया, जो लोकसभा चुनावों से पहले गैर भाजपा गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ममता के मंच पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा डीएमके नेता कनिमोझी भी पहुंची। दोनों ने उनका समर्थन किया। वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। दायर याचिका में कहा गया है कि शीर्ष अदालत के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है।
टीएमसी की प्रमुख ने धरना स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह सत्याग्रह है और देश की रक्षा… संविधान की रक्षा होने तक यह जारी रहेगा।’’ बनर्जी रविवार की रात से जिस स्थान पर धरना दे रही हैं, वहां बैनर लगे हैं जिन पर लिखा हुआ है, ‘‘संविधान की रक्षा करो, संघीय ढांचे की रक्षा करो, पुलिस बल को बचाओ, भारतीय प्रशासनिक सेवा और सिविल सेवा के सभी रैंक को खत्म होने से बचाओ।’’ इस दरम्यान ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस के कार्यक्रम में शिरकत की जहां पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार भी मौजूद रहे। ममता ने कार्यक्रम में कहा, “मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं कर सकती। जब आपने टीएमसी कार्यकर्ताओं को छुआ तो मैं सड़कों पर नहीं उतरी। लेकिन मैं तब गुस्सा हो गई जब उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर की कुर्सी का अपमान किया।”
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के पुतले जलाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में उत्पन्न स्थितियों को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और अभूतपूर्व ’’ करार दिया और कहा कि यह ‘‘संवैधानिक व्यवस्था के चरमरा जाने का’’ संकेत है। सिंह ने लोकसभा में कहा, ‘‘कल की घटनाएं पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्थाओं के टूटने की ओर इशारा करती हैं। केंद्र सरकार को देश के किसी भी हिस्से में स्थिति सामान्य बनाए रखने का अधिकार है।’’ सिंह ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से रिपोर्ट मांगी है जिसे राजभवन ने तुरंत भेज दिया। बहरहाल, रिपोर्ट का ब्यौरा पता नहीं चल सका है।
कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा पूछताछ करने का विफल प्रयास भाजपा नीत केंद्र सरकार और बनर्जी के बीच तनातनी का हालिया कारण बन गया है। बनर्जी विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करती रही हैं। सीबीआई ने कुमार पर धोखाधड़ी के दोनों मामलों में दस्तावेज नष्ट करने का आरोप लगाया है।
कोलकाता पुलिस ने सीबीआई की टीम को कुमार के घर में घुसने से रोक दिया, उन्हें जीपों में ठूंसकर थाने ले गए और हिरासत में रखा। पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने महानगर में सीबीआई के परिसरों को घेर लिया और कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के आगे धरना देने से पहले ममता बनर्जी, कुमार के आवास पर भी गईं।
सारदा और रोज वैली समूह के प्रवर्तकों ने पश्चम बंगाल, ओडिशा, असम, बिहार और झारखंड सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लाखों लोगों से ठगी की। सारदा घोटाला करीब चार हजार करोड़ रुपये का है और रोज वैली घोटाला करीब 15 हजार करोड़ रुपये का है। दोनों चिटफंड कंपनियों से कथित तौर पर जुड़े होने के कारण सांसद कुणाल घोष, सृंजय बोस, सुदीप बंदोपाध्याय, तपस पाल, राज्य के मंत्री मदन मित्रा सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेता गिरफ्तार किए गए।
सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर आरोप लगाया कि कोलकाता के पुलिस प्रमुख चिटफंड घोटाला मामलों में दस्तावेज नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं और शीर्ष अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करने का निर्णय किया। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सरकार ने महानगर पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने के सीबीआई के प्रयास के खिलाफ कोलकाता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और मामले में तुरंत सुनवाई की मांग की। बहरहाल, अदालत ने तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया।
 
तेजस्वी और कनिमोझी पहुंचे समर्थन देने
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तथा डीएमके नेता कनिमोझी ममता बनर्जी के धरना स्थल पर पहुंच समर्थन दिया।
 
राजनाथ सिंह ने पूरी घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के पुतले जलाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल में उत्पन्न स्थितियों को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और अभूतपूर्व ’’ करार दिया और कहा कि यह ‘‘संवैधानिक व्यवस्था के चरमरा जाने का’’ संकेत है।
 
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, डीजीपी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है। दायर याचिका में कहा गया है कि शीर्ष अदालत के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है।
 
ममता बोली- जान देने को तैयार हूं, नहीं कर सकती समझौता
कोलकाता पुलिस के कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं कर सकती। जब आपने टीएमसी कार्यकर्ताओं को छुआ तो मैं सड़कों पर नहीं उतरी। लेकिन मैं तब गुस्सा हो गई जब उन्होंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर की कुर्सी का अपमान किया।”
 
ममता ने की कोलकाता पुलिस के कार्यक्रम में शिरकत
चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस के एक कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि समझौता करने की जगह मैं जान देने को तैयार हूं। कार्यक्रम के दौरान सीएम ममता ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में कोलकाता पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
 
बीजूद जनता दल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया
ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी दल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के केंद्र सरकार पर लगाए गए सीबीआई के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर उनका समर्थन किया। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसी को आम चुनाव से पहले राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। बीजद ने एक बयान में कहा, “सीबीआई की संस्थागत विश्वसनीयता बहाल की जानी चाहिये। हम एक परिपक्व लोकतंत्र हैं और पेशेवर रुख बरकरार रखा जाना चाहिये।” बयान में कहा गया है कि इससे पहले अतीत में ओडिशा में पंचायत चुनाव से ठीक पहले सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब आम चुनावों से पहले इस तरह गैर पेशेवराना कदम उठाया जाना राजनीति से प्रेरित है।
 
सीबीआई के खिलाफ प्रदर्शन ‘‘गैर राजनीतिक’’: ममता
चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनका प्रदर्शन ‘‘गैर राजनीतिक’’ है और देश के विभिन्न हिस्सों से उनको समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और संविधान को जब तक बचाया नहीं जाता, तब तक उनका ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रहेगा। बनर्जी रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे से मेट्रो चैनल में अस्थायी मंच पर धरने पर बैठी हैं। बनर्जी ने अपनी पार्टी के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो।
 
मोदी सरकार ने किसानों की नींद छीन ली है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने किसानों की नींद ‘‘छीन’’ ली है। उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों से पहले उनके साथ धोखा किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आश्वासन दिया अगर केंद्र में सत्ता बदलती है तो किसानों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। ममता ने मेट्रो सिनेमा के सामने धरनास्थल से फोन पर किसानों के सम्मेलन को संबोधित किया जो नेताजी इंडोर स्टेडियम में बैठकर लाउडस्पीकर पर ममता का संबोधन सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार ने किसानों की नींद छीन ली है। उन्होंने दावा किया कि देश में करीब 12 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
 
देश, संविधान बचाने के लिए जारी रखूंगी सत्याग्रह: ममता बनर्जी
चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि देश और संविधान को जब तक बचा नहीं लिया जाता उनका ‘‘सत्याग्रह’’ जारी रहेगा। भाजपा नीत केन्द्र सरकार के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में रैलियां आयोजित की और धरने दिए। दो जिलों में ट्रेनों की आवाजाही भी रोकी गई। बनर्जी ‘‘संविधान पर हुए हमले’’ के खिलाफ रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे धरने पर बैठीं। वह अभी भी वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी के सदस्यों के साथ अब भी शहर के बीचों बीच ‘मेट्रो चैनल’ में एक अस्थायी मंच पर बनी हुईं हैं।
 
अखिलेश ने किया ममता का समर्थन लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन किया है। अखिलेश ने सोमवार को ”ट्वीट” किया, ‘‘भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है,  उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।
 
एचडी कुमारस्वामी भी ममता के साथ
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में जो हुआ, वह हमारे संविधान द्वारा दिए गए राज्य के संघीय अधिकारों पर हमला है। हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़े हैं।’’
 
देखेंगे चुनाव बाद कौन जेल जाएगा: राजद
लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा ने कहा कि विपक्ष का विरोध मोदी सरकार के गुरूर के खिलाफ है। झा ने कहा, ‘‘आलोक वर्मा मामले के बाद से सीबीआई की विश्वसनीयता नहीं बची है। हम देखेंगे कि चुनाव के बाद जेल कौन जाएगा।’’
 
आम आदमी पार्टी ने की बहस की मांग
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में कामकाज निलंबित करने के लिए सदन में एक नोटिस दिया है और ‘‘सीबीआई के दुरुपयोग’’ पर बहस करान की मांग की है।
 
सीबीआई अमित शाह और मोदी का तोता: टीएमसी
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस मामले को लेकर सभी विपक्षी दल सोमवार को निर्वाचन आयोग के पास जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सदन के भीतर और बाहर हम सब साथ रहेंगे। हम जो भी कदम उठाएंगे, साथ उठाएंगे। यह सीबीआई नहीं है, यह अमित शाह और मोदी का तोता है।’’
 
राष्ट्रीय लोक दल ने किया ममता बनर्जी का समर्थन
राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘बंगाल से मिल रही खबरों से हताश हूं। हर कीमत पर सत्ता फिर से हासिल करने को आमादा मोदी सरकार में संस्थाओं पर से भरोसा पूरी तरह उठ गया है। ममता जी इसका विरोध कर रही हैं और उन्हें इन कदमों के पीछे का मकसद समझने वालों का समर्थन प्राप्त है।’’
 
कोलकाता के हालात पर दिल्‍ली में हंगामा
लोकसभा में कोलकाता के घटनाक्रम पर हंगामा हो रहा है। टीमएसी समेत विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीत गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वक्‍तव्‍य जारी किया है। उन्‍होंने सदन में कहा, “शारदा चिटफंड केस में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कार्रवाई करने गई थी। पुलिस कमिश्‍नर को कई बार समन किया गया था, पर वह पेश नहीं हुए। पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी ने मुख्‍य सचिव और डीजीपी को तलब कर तत्‍काल कार्रवाई करने को कहा है।” तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
 
मेट्रो सिनेमा के पास वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी
कोलकाता मेट्रो सिनेमा के सामने धरने पर बैठने के बाद केंद्र और ममता बनर्जी सरकार के बीच तनाव बढ़ गया। धरने के चलते मेट्रो सिनेमा के आसपास कुछ जगहों पर वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख कह चुकी हैं कि वह सोमवार को विधानसभा में बजट पेश होने के दौरान उपस्थित नहीं रहेंगी। उससे पहले, मंच के पीछे बने एक अस्थाई कमरे में कैबिनेट की बैठक होगी।
 
ममता को देव गौड़ा का समर्थन
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देव गौड़ा ने केन्द्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच जारी विवाद में ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया है। जद (सेक्युलर) प्रमुख ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वह सीबीआई के आनन-फानन में कोलकाता पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने पहुंचने और उसके आगे की कार्रवाई के बारे में जानकर स्तब्ध हैं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ‘महागठबंधन’ की एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जिसमें जद (एस) भी एक सक्रिय भागीदार है। जद (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल में सीबीआई के पुलिस आयुक्त को गिरफ्तार करने पहुंचने और उसके बाद की कार्रवाई के बारे में सुन स्तब्ध हूं। देश ने आपातकाल के दौरान भी ऐसे ही असंवैधानिक कदमों को देखा था। पश्चिम बंगाल में स्थिति आपातकाल के दिनों जैसी है। लोकतंत्र को बचाएं।’’
 
ममता बनर्जी पर हमलावर बीजेपी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर भाजपा का पक्ष रखा। उन्‍होंने कहा, “कोलकाता में जो कुछ भी रहा है, वह अपनी तरह का पहला वाकया है। इससे पहले कभी किसी जांच टीम को पुलिस ने कस्‍टडी में नहीं लिया गया था। यह लोकतंत्र की हत्‍या है। हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि वह धरना क्‍यों कर रही हैं? वह किसे बचाना चाहती हैं? पुलिस कमिश्‍नर या खुद को?” विपक्षी दलों के ममता को समर्थन पर जावड़ेकर ने कहा, “ये लोग कौन हैं? वे जमानत पर बाहर हैं। ऐसे लोग अब एक साथ खड़े हो रहे हैं। यह महागठबंधन नहीं है, वे विजन में अलग-अलग हैं और भ्रष्‍टाचार की वजह से एक साथ हैं।”
 
लोकसभा की कार्यवाही भी प्रभावित
कोलकाता के तनाव का असर दिल्‍ली में भी दिखाई दिया। सीबीआई-पुलिस गतिरोध के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को आरंभ होने के करीब 15 मिनटों बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 
ममता से मिलने पहुंचे सपा नेता
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने PTI से बताया कि ममता बनर्जी का यहां एक इंडोर स्टेडियम में पार्टी के किसान मोर्चे से मुलाकात करने का भी कार्यक्रम था। हालांकि वह वहां नहीं जा सकेंगी और पार्टी के अन्य नेता बैठक को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी नेता किरणमय नंदा ने धरनास्थल पर पहुंचकर मामले में ममता बनर्जी के साथ एकजुटता दिखाई।
 
राजनाथ ने की बंगाल गवर्नर से बात
एएनआई ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी से फोन पर बात की है। त्रिपाठी ने राजनाथ को बताया कि उन्‍होंने मुख्‍य सचिव और डीजीपी को तलब किया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More