ममता को कुंभ आने का न्योता दिया योगी ने, कहा- हो सकता है यहां आकर उन्हें सदबुद्धि मिले
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में जबर्दस्त हलचल है। अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर निशाने पर लिया और साथ ही उन्हें प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता भी दे दिया।
योगी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में हमारा संगठन कापी मजबूत हुआ है। इसी वजह से ममता बनर्जी हमारे कार्यक्रम रोकने के प्रयास कर रही हैं। पर्याप्त जगह होने के बावजूद हमें हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। मजबूरन हमें झारखंड में लैंडिंग करनी पड़ी। ममता बनर्जी के प्रति लोगों के मन में नफरत का भाव है। तृणमूल कांग्रेस घटिया स्तर की राजनीति कर रही है।’
योगी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी कुंभ में आएं और यहां की स्वच्छता देखें। हो सकता है उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी ताकि वो बंगाल के लोगों के साथ न्याय कर सकें।’ योगी ने शारदा चिटफंड मामले में जांच क रही सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर भी ममता को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘वो एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं।’
यह भी पढ़ें: 1984 कानपुर सिख दंगों की जांच के लिए योगी सरकार ने बनाई SIT
गौरतलब है कि करीब चार हजार करोड़ के शारदा चिटफंड घोटाले के संबंध में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर दस्तावेज छिपाने का आरोप लगा है। सीबीआई ने उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप लगाया है। रविवार को कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालांकि करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।