यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं हो गयी शुरू, 8354 केन्द्रों पर करीब 58 लाख छात्र होंगे शामिल
आज (गुरुवार) से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन एग्जाम को नकल विहीन कराने के लिए कुछ नए कदम उठाए गए हैं। पहली बार परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी के साथ नकल रोकने के लिए वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 31 लाख 95 हजार 603 बच्चे जबकि इंटरमीडिएट में 26 लाख 11 हजार 319 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। यानी कुल 58 लाख 06 हजार 922 बच्चे 8354 केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे।
योगी सरकार के कार्यकाल में दूसरी बार होने जा रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्शी प्रदेश भर में बनाए गए 8354 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा देंगे। बता दें कि 8354 केन्द्रों में से 448 अतिसंवेदनशील और 1314 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किए गए हैं।
बता दे बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 31 लाख 95 हजार 603 बच्चे जबकि इंटरमीडिएट में 26 लाख 11 हजार 319 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। यानी कुल 58 लाख 06 हजार 922 बच्चे 8354 केन्द्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। इसके साथ ही सर्दी के मौसम के चलते पहली शिफ्ट के एग्जाम का समय 7.30 से बदलकर 8.00 बजे कर दिया गया है।
करीब 8 हजार परीक्षा केन्द्रों के लिए ढाई लाख से ज्यादा परीक्षकों की तैनाती की गई है। वहीं जानकारी के मुताबिक पहले दिन पहली पॉली में हाईस्कूल के संगीत विषय और इंटर की काष्ठ शिल्प की परीक्षा होगी, जिसमें प्रदेश भर में 17 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा द्वितीय पॉली में इंटर में मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्क शास्त्र की परीक्षाएं होंगी। जिसमें दो लाख 45 हजार बच्चे शामिल होंगे। बता दें कि परीक्षा में आ रही गड़बड़ियों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001805607 जारी किया गया है।
बता दें कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं 14 दिन और इंटर की परीक्षाएं 16 दिन तक चलेंगी। यही नहीं इसके साथ ही इस बार नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों को अब उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर रोलनंबर और कॉपी के प्रथम पेज पर दर्ज कॉपी कोड लिखना होगा। वहीं यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तवा ने बताया कि बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षा में सभी 75 जिले में कोडिंग वाली कॉपी का इस्तेमाल होगा।