पीएम मोदी ने बेरोजगारी पर दिया जवाब- चार साल में 27 लाख ऑटो बिके, वो खड़ी तो नहीं हैं?

0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष द्वारा बेरोजगारी के मसले पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए झूठे आरोप लगाने की बात कही और आंकड़ों के जरिए रोजगार के अवसरों को गिनाया। गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अविभाषण के जवाब में सदन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,
“संगठित क्षेत्र में सितंबर 2017 से नवंबर 2018 के बीच 1 करोड़ 80 लाख लोगों ने प्रोविडेंट फंड का इस्तेमाल शुरू किया। इनमें से 64 फीसदी लोगों की उम्र 28 साल से कम है। इनमें से अधिकांश ऐसे लोग हैं जिन्हें नई नौकरियां मिली हैं।” प्रधानमंत्री ने बताया कि मार्च 2014 में तकरीबन 65 लाख लोगों ने नेशनल पेंशन स्कीम के तहत खुद को पंजीकृत कराया था। लेकिन, 2018 में इनकी संख्या बढ़कर 1 करोड़ 20 लाख हो चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने असगंठित क्षेत्र में भी रोजगार के बढ़ते अवसरों को गिनाया। उन्होंने ट्रांसपोर्ट सेक्टर का जिक्र करते हुए कहा, “बीते 4 साल में असंगठित क्षेत्र के 36 लाख कमर्शल गाड़ियां, 1.5 करोड़ पैसेंजर गाड़ियां और 27 लाख नए ऑटो बेचे गए। जिन लोगों ने इन गाड़ियों को खरीदा है वे सिर्फ खड़ी करने के लिए तो नहीं हैं? आंकड़ों के मुताबिक करीब 1.5 करोड़ लोगों ने ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में नए अवसरों का लाभ उठाया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने होटल व्यावसाय के क्षेत्र में भी प्रगति होने की बात कही। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष में 50 फिसदी से ज्यादा नए होटलों को हरी झंडी दी गई है। उन्होंने सवाल किए कि क्या ये सारे होटल खाली पड़े हैं। क्या इन्होंने नौकरियां नहीं दी होंगी? प्रधानमंत्री के मुताबिक इस क्षेत्र में करीब 1.5 करोड़ नए लोगों को नौकरी मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए मुद्रा योजना और इसकी कामयाबियों का भी बखान किया। उन्होंने बताया कि देश के 4.5 करोड़ नागरिकों ने मुद्रा योजना का लाभ उठाया है। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर तथा अन्य ढांचागत निर्माण आदि में लगे लोगों का भी जिक्र किया।
यह भी पढ़ें: नया खुलासा: राफेल डील में रक्षा मंत्रालय ने PMO के हस्‍तक्षेप का किया था विरोध, मनोहर पर्रिकर को थी जानकारी
उन्होंने कहा, “देश में हाईवे का निर्माण तेज गति से हो रहा है। नए एयरपोर्ट बनाने का काम भी चल रहा है। रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक कराया जा रहा है। करोड़ों की संख्या में घरों का निर्माण कराया गया है और इन सबसे रोजगार का सृजन हो रहा है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More