67 साल के बुजुर्ग ने 24 साल की युवती से रचाई शादी, मचा बवाल

0
पंजाब के संगरूर जिले में 67 साल के बुजुर्ग और 24 साल की युवती की शादी की खबर से इलाके में तनातनी का माहौल है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने प्रदेश की पुलिस को नवविवाहित जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
67 साल के शमशेर सिंह और उनकी पत्नी जिनकी उम्र 24 साल है दोनों ने पिछले महीने जनवरी में चंडीगढ़ स्थित एक गुरुद्वारे में शादी कर ली थी।
शादी के बाद इनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। हालांकि, इस बीच पेंच इनके परिवार की तरफ से फंस गया। दंपति के परिजन इस रिश्ते से नाराज हैं। लिहाजा, इन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक दंपति के वकील का कहना है कि उनके परिवार वालों ने शादी को स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में विवाहित जोड़े ने उच्च अदालत में अपने परिजनों से खुद को खतरा बताया था। 4 फरवरी को कोर्ट ने संगरूर और
बरनाला जिले के एसएसपी को इन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। वकील का कहना है कि दंपति की शादी वैध है और दोनों बालिग हैं। लिहाजा, शादी के बंधन में बंधने के उनके फैसले को गलत नहीं ठहराया जा सकता।
यह भी पढ़ें: महागठबंधन को ‘महामिलावट’ कहे जाने पर अखिलेश ने मोदी पर किया पलटवार
वहीं, पंजाब पुलिस का कहना है कि वह दंपति को पूरी सुरक्षा मुहैया करा रहे हैं। पुलिस अदालत के आदेश का पालन कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More