कवाल गांव के हत्याकांड में सातों दोषियों को हुई उम्रकैद
मुजफ्फरनगर। जिले के कवाल गांव में हुए हत्याकांड के सातों दोषी का निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। उन पर 2-2 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। करार दिए गए सभी सात आरोपियों को अदालत ने शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दो-दो लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। इसमें से 80% धनराशि पीड़ित परिवारों को दी जाएगी।
27 अगस्त, 2013 को जानसठ कोतवाली क्षेत्र के कवाल गांव में मलिकपुरा के गौरव और उसके ममेरे भाई सचिन की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कवाल गांव के शाहनवाज की भी मौत हुई थी। इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर और शामली में दंगा भड़क गया था।
यह भी पढ़ें: 400 यूनिट तक का घरेलू बिजली बिल आधा: CM भूपेश बघेल