ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा किये हुए व्यक्ति ने नाली निर्माण रोकने को लेकर ग्राम प्रधान से किया विवाद

0
देवरिया। जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र के विकास खंड भागलपुर के ग्राम सभा देऊवारी में कल शाम ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगिंदर यादव द्वारा रास्ते के बीच से गरीब व्यक्तियों की सुुविधा के लिये नाले का निर्माण कराया जा रहा था।
जिसमें मनु कनौजिया ने रास्ते को मौके पर रोकते हुए उनसे तू तू मैं मैं कर 100 नंबर पुलिस को मौके पर बुला लिया। लेकिन पुलिस को यह पता नहीं था कि इसने तो पहले से ही सारी आबादी कब्जा कर रखी है।
आधे ग्रामीणों के रास्ते पर नाले का दूषित पानी जलजमाव कर रुका हुआ है जब पुलिस को इस सच्चाई का पता चला तो मनु को फटकार लगाई लेकिन मनु एक मानने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़ें: बदमाशों ने मंदिर सेवादार की हत्या कर 150 साल पुरानी 2 करोड़ रु. की 25 अष्टधातु की मूर्तियां लूटीं

उसके पुत्र अच्छे कनौजिया जयराम यादव से पुलिस के सामने ही तू तू मैं मैं करने लगा और यह बताया कि इन्होंने हमारी दीवार गिरा दी हैं हम लोगों ने इस जमीन की रजिस्ट्री करायी है जबकि सत्य बात यह है कि वह सब गांव के सारे आबादी और रास्ते को अपने कब्जे में ले रखे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More