स्वाइन फ्लू से 40 दिन में 2 हजार 840 प्रभावित,100 से ज्यादा की गई जान

0
जयपुर। राजस्थान में स्वाइन फ्लू बेकाबू होता जा रहा है। नए साल के 40 दिन में ही 2 हजार 850 पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें से 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। लगातार केसेज व मौत होने से चिकित्सा विभाग सवालों के घेरे में है। विभाग के अधिकारी के बीमारी को नियंत्रण करने में फेल होने पर दूसरे अधिकारी को लगाया गया है।

 


पॉजिटिव में जयपुर तो मौतों में जोधपुर पहले नंबर पर
  1. ये अधिकारी लगातार जयपुर समेत प्रदेश भर की मॉनिटरिंग करेंगे। पॉजिटिव में जयपुर व मौतों में जोधपुर पहले नंबर पर आ गया है। हालांकि चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।प्रदेश में स्वाइन फ्लू बढ़ने के पीछे मौसम भी एक कारण है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव आया तो ज्यादातर दिनों में सामान्य से कम तापमान रहने से भी स्वाइन फ्लू फैला।
  2. इस बार दिसम्बर से जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई बार तापमान में उतार चढ़ाव देखा गया। ऐसा मौसम स्वाइन फ्लू के मिशिगन वायरस को सक्रिय रखता है। वातावरण में नमी बढ़ने से बीमारी की संक्रमण दर बढ़ जाती है। इस बार सर्दी के सीजन में ज्यादातर तापमान सामान्य से कम ही रहा और बीच-बीच में बारिश हुई। ऐसे मौसम में वायरस में बदलाव हो सकता है जिससे इसके ज्यादा फैलने की आशंका बढ़ जाती है।
  3. देश में पहले नंबर पर राजस्थान: 7 हजार में से 250 मौत
    राज्य
    केस
    मौत
    राजस्थान
    2800
    100
    गुजरात
    920
    45
    पंजाब
    255
    30
    हिमाचल
    110
    14
    महाराष्ट्र
    150
    12
    मध्यप्रदेश
    65
    11
    जम्मू कश्मीर
    180
    11
    आंध्रप्रदेश
    75
    4
    हरियाणा
    500
    2

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More