वाराणसी: पीएसी के सिपाही ने खुद को मारी गोली, ट्रामा रेफर
वाराणसी। एसपी सिटी कार्यालय में ड्यृटी पर तैनात 36वीं वाहिनी पीएसी के एक जवान ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल सिपाही को कबीर चौरा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
सिपाही ने खुद को गोली क्यों मारी? पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। हालांकि, सिपाही के पास से एक पत्र मिला है, जिसमें लिखा है कि, वह शराब की लत के कारण ऐसा कदम उठाने जा रहा है। अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
लहुराबीर निवासी रणजीत सिंह की ड्यूटी एसपी सिटी दिनेश सिंह के स्कॉट में थी। सोमवार दोपहर उसने चेतगंज स्थित कार्यालय में खुद को सीने में गोली मार ली। फायरिंग का शोर सुनकर अन्य जवान मौके पर दौड़े। घायल जवान को पुलिस वालों ने तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया है।
सीओ अंकित सिंह ने बताया कि, जवान ने किस वजह से खुदकुशी करने की कोशिश की है, उसके होश में आने पर ही पता चलेगा।