हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल बस में घुसकर, कारोबारी के 2 बच्चों को  किया किडनैप

0
मध्य प्रदेश के चित्रकूट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने कारोबारी के दो बेटों को बंदूक की नोंक पर स्कूल बस से अगवा कर लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अगवा किए गए दोनों बच्चों की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाबत सतना के एसपी का कहना है कि बहुत जल्द हम बच्चों को खोज निकालेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चित्रकूट के सद्गुरु ट्रस्ट स्कूल की बस में कारोबारी बृजेश रावत के दो बच्चें शिवम और देवांग बैठे थे। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने जबरन बस को रुकवाया और बंदूक की नोंक पर बच्चों को अगवा कर मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने चालक और कंडक्टर को बंदूक दिखाकर धमकाया था। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल नयागांव थाना इलाके की पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।
वारदात की खबर सामने आने के बाद सतना के एएसपी गौतम सोलंकी ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जांच जारी है। बहुत जल्द पुलिस अगवा किए गए बच्चों तक पहुंच जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सकेगा हम घटना का खुलासा करके आपको सूचित करेंगे।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा- मैं वहां अपनी बात रखता लेकिन सरकार की नीयत साफ नहीं 
गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही एमपी के हीरानगर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक 6 वर्ष के बच्चे को किडनैप कर 10 लाख की फिरौती की मांग की थी। जिसके बाद आज (मंगलवार) को हुई इस किडनैपिंग से लोगों में दहशत का माहौल है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More