वैलेंटाइंस डे पर ‘आपत्तिजनक हरकत’ करते जोड़ों का बनाएंगे वीडियो: बजरंग दल

0
उत्तराखंड। वैलेंटाइंस डे में कुछ ही दिन शेष है। इश्क के रंग वाले इस महीने में भंग डालने के लिए इश्क के पहलेदार अपनी सक्रियता का सुबूत दे चुके हैं। उनका कहना है कि इश्क के रंग में भंग डालने से वो जरा भी नहीं कतराएंगे। प्रेमी जोड़े संग मारपीट जैसी खबरों को लेकर बजरंग दल कई बार सुर्खियों में रहता है एक बार फिर से बजरंग दल ने वैलेंटाइंस डे से पहले चेतावनी दी है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि इस दिन आपत्तिजनक हरकत करने वाले जोड़ों का बजरंग दल के कार्यकर्ता वीडियो बनाएंगे। बजरंग दल का कहना है कि वह मनचलों और आपत्तिजनक हरकरत करने वालों का भी वीडियो बनाकर पुलिस के हवाले करेंगे ताकि ऐसी हरकतों पर लगाम लग सके।
बजरंग दल के 250 कार्यकर्ता शहर में वैलेंटाइंस डे के मौका पर तैनात होंगे और वह वैलेंटाइंस डे वाले युवाओं पर खास नजर रखेंगे। हालांकि  बजरंग दल वालों का कहना है कि वह गंदी हरकत करने वालों के साथ कुछ नहीं करेंगे केवल  उनका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप देंगे ताकि पुलिस  इन पर लगाम लगा सके।बजरंग दल वालों का कहना है कि वह वीडियो में लोगों का चेहरा धुंधला कर देंगे।
वहीं,पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। किसी भी अनचाही घटना से निपटने के लिए पुलिस ने भी कड़ी तैयारी की है। पुलिस का कहना है कि किसी भी दल द्वारा मोरल पुलिसिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस का कहना है कि हमने वैलेंटाइंस डे के लिए टीम बनाई है जो
चौकसी के साथ निगरानी करेंगी किसी भी दल या संगठन को किसी प्रेमी जोड़े को परेशान करने का अधिकार किसी के पास नहीं है। वैलेंटाइंस डे के मौके पर हम कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं करेंगे और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं  लेने देंगे।

यह भी पढ़ें: हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल बस में घुसकर, कारोबारी के 2 बच्चों को किया किडनैप

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब वैलेंटाइंस डे के पहले ऐसे बयान देखने और सुनने को मिल रहे हैं। इससे पहले भी कई हर साल वैलेंटाइंट डे से पहले विवाद की चिंगारी भड़कती रहती है। कुछ धार्मिक संगठन वैलेंटाइंस डे को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ मानते हैं और वह इसे मनाने से रोकने के लिए हिंसा तक पर उतर जाते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More