देवरिया महोत्सव के आज तीसरे दिन जिलाधिकारी अमित किशोर ने उज्जवला योजना के तहत 38 लाभार्थियों को स्वीकृति दी

0
देवरिया। देवरिया महोत्सव के आज तीसरे दिन उज्जवला योजना व सौभाग्य योजना के तहत क्रमशः 38 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन स्वीकृति एवं 5 लाभार्थियों को विधुत कनेक्शन स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा प्रदान किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि उज्जवला योजना महत्वाकांक्षी योजना है इसे तहत गरीब परिवारो को गैस कनेक्शन स्वीकृत कर सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने है जिससे कि वे भी धूम्ररहित भोजन बनाने की सुविधा पा सके और उनका भी स्वास्थ्य ठीक रह सके।
वे किसी बीमारी का शिकार न ह़ो सके। उन्होने आये कम्पनीयों के प्रति इस वितरण कार्यक्रम के प्रति आभार जाताया। यह आयोजन हिन्दुस्तान पेटोªलियम के नगर के गैस एजेन्सी यथा देवरिया भारत गैस, श्यामा भारत गैस, सुकन्या भारत गैस, वीरेन्द्र भारत गैस व कृष्ण भारत गैस  द्वारा आयोजित किया गया था।
राज्य महिला आयोग की सदस्या दीप माला तिवारी ने देवरिया महोत्सव के पहल की काफी सराहना की गयी तथा लगाये गये स्टालो को काफी उपयोगी बताया तथा इसे देखने की अपील लोगो से उन्होने की। इस कार्यक्रम का संचालन देवरिया भारत गैस के प्रोपराइटर गोपाल कृष्ण सिंह रामू द्वारा किया गया।
सौभाग्य योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत गरीब परिवारो को स्वीकृति पत्र प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। बिजली की व्यवस्था 24 घण्टे करने का प्रयास है।
अधीक्षण अभियंता एस0के0 शर्मा ने इस योजना के उपब्धियों का लेखाजोखा रखते हुए कहा क अब 1 लाख 65 हजार विधुत कनेक्शन इस योजना से दिये जा चुके है। पूर्व मे 3 लाख 47 हजार विधुत कनेक्शन थे इसे मिलाते हुए लगभग 5 लाख से उपर विधुत कनेक्शन की संख्या जनपद में हो गयी है।
छूटे हुए परिवारो को आच्छादित करने का प्रयास है। 31 मार्च तक इस योजना का लाभ लेले अन्यथा पुराने व्यवस्था के अन्तर्गत विधुत कनेक्शन स्वीकृत किये जायेगें। उन्होने यह भी कहा कि बिल समयोजन की योजना इस समय संचालित है जो 15 फरवरी तक पंजीकृत करोये जाने की तिथि है, इसके तहत दिसम्बर 2018 तक ब्याज सरचार्ज शतप्रतिशत छूट कर दिया जायेगा। उन्होने इस योजना का लाभ उठाने को लोगो से अपील की।

यह भी पढ़ें: देवरिया महोत्सव के दूसरे दिन यातायात जागरुकता, मतदाता जागरुकता एवं पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित

इस दौरान पंचायत विभाग के लघु नाटिका व जादूगर द्वारा स्वच्छता को बढावा देने वाला कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी बी0के0सिंह, डी0पी0आर0ओ0 ओम प्रकाश पाण्डेय, अग्निशमन अधिकारी, विधुत विभाग के एस0डी0ओ0 गण व उपरोक्त गैस एजेन्सियों के प्रोपराइटर के प्रतिनिधि गण सहित लाभार्थी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More