योगी सरकार ने 14 IAS और 2 PCS अधिकारियों के किये तबादले

0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार आधी रात बाद 14 आईएएस व दो पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है। विशेष सचिव गृह अखिलेश तिवारी को सीतापुर का नया डीएम बनाया गया है।
सीतापुर के डीएम सहित 14 जिलों में अफसरों की नई तैनाती की गयी है। जहां अखिलेश सीतापुर के नए डीएम बनाए गए व​हीं मेधा रूपम सीडीओ बाराबंकी बनाईं गईं।
अरविंद सिंह सीडीओ प्रयागराज बनाए गए।
आशीष कुमार सीडीओ गोंडा बनाए गए।
निशा को सीडीओ बदायूं बनाईं गईं।
पवन अग्रवाल सीडीओ महाराजगंज बनाए गए।
मधुसूदन नागराज हुलगी सीडीओ सुल्तानपुर बनाए गए।
प्रेरणा शर्मा सीडीओ मुरादाबाद बनाईं गईं ।
महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ शाहजहांपुर बनाए गए।
अजय कुमार द्विवेदी सीडीओ सोनभद्र बनाए गए।
राजेंदर पेंसिया सीडीओ देवारिया बनाए गए।
राजागणपति आर. सीडीओ इटावा बनाए गए।
प्रणय सिंह सीडीओ सहारनपुर बनाए गए।
रेणु तिवारी विशेष सचिव खाद्य सुरक्षा बनाया गया।
यह भी पढ़ें: पार्टी महामंत्रियों की तादाद पर प्रियंका गांधी ने कहा- इतने तो यूएन में भी नहीं होते

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More