पुलवामा हमले से पूरा देश शोक में डूबा था और कर्णावती क्लब में चलती रही पार्टी

0
अहमदाबाद। गुरुवार की दोपहर कश्मीर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद होने की खबर फैलते ही पूरा देश शाेक में डूब गया। इसके बाद में यहां के कर्णावती क्लब में पार्टी के दौरान नाचना-गाना चल रहा था। वहां उपस्थित सभी लोग वेलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त थे।
वहां कई कपल्स केंडल डिनर का आनंद उठा रहे थे। उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि उनमें किसी प्रकार की कोई संवेदनाएं बाकी हैं। जिनमें थोड़ी-सी भी संवेदना थी, उन्हें यह देखकर आघात लगा।
क्या कहते हैं आयोजक
हमने पार्टी का आयोजन पहले ही कर दिया था। जब हमें यह दु:खद समाचार मिला, तो हमने आयोजन के कार्यक्रमों में कटौती कर दी। चूंकि मेहमान आ चुके थे, तो हमने केंडल लाइट डिनर का आयोजन जारी रखा।
केंडल डिनर ले रहे एक संवेदनशील व्यक्ति ने कहा कि हमारे देश के जवानों की मौत के बाद लोग यहां केंडल लाइट डिनर का आनंद उठा रहे हैं। यही लोग कल इस हमले के विरोध में केंडल लेकर मार्च करेंगे। पर आज तो पार्टी जारी रखेंगे। कहा जाता है ना कि ’शो मस्ट गो ऑन’ पर कर्णावती में वेलेंटाइन डे का आयोजन करने वालों को देखकर ऐसा नहीं लगता है कि इनमें देश के प्रति किसी प्रकार की अच्छी भावना है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More