लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों में 12 उत्तर प्रदेश के हैं। यह सभी जवान उप्र के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। सभी शहीदों का पार्थिव शरीर सुबह से ही उनके पैतृक गावों में पहुचंना शुरू हो गया है।
वाराणसी, उन्नाव, मैनपुरी, गोरखपुर और आगरा समेत कई जिलों में शहीदों का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। लोग नम आंखों से शहीदों को अंतिम विदाई दे रहे हैं।
उन्नाव में शहीद अजीत कुमार के अंतिम संस्कार में लगे पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए उन्नाव के लाल अजीत कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। इसकी खबर मिलते ही भारी संख्या में जनसैलाब उनको अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़ा। इस दौरान हर आंखे नम थीं लेकिन वहां मौजूद युवा लगातार पाकिस्तान मुदार्बाद और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देने पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक काफी शोकाकुल मुद्रा में नज़र आए। शहीद को अंतिम समय उनके निवास पर ही गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। शहीद का अंतिम संस्कार यहां के शुक्लागंज के गंगाघाट पर किया जाएगा।
-
मैनपुरी: शहीद राम वकील के बेटे ने दी मुखाग्नि
मैनपुरी के शहीद राम वकील का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई। अंतिम उनके बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। आज सुबह ही शहीद रामवकील का पार्थिव शरीर गांव विनायकपुर पहुंचा था। यहां पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा। अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं।
-
कन्नौज : शहीद प्रदीप यादव को बेटी सुप्रिया ने दी मुखाग्नि, सभी की आंखे हुई नम
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए कन्नौज के प्रदीप यादव के पार्थिव शरीर को बड़ी बेटी सुप्रिया ने मुखाग्नि दी। पिता के शहीद होने की खबर उसे पार्थिव शरीर आने के बाद दी गई। इससे पहले रो-रो कर उसके होठों पर सिर्फ एक ही सवाल था मेरे पापा कब आएंगे।
जब सुप्रिया ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी तो वहां मौजूद हर आंख नम थी। सुप्रिया को देख उस जवान की आंखों में आंसू आ गए जो उसके साथ खड़ा था। मुखाग्नि देने के कुछ सेकेंड बाद सुप्रिया बेहोश होकर गिर पड़ी। सेना के जवानों ने फौरन उसे गोद में उठाया और चेहरे पर पानी की कुछ बूंदें डालीं। जिसके बाद उसे होश आया।
-
आगरा; पूरे गांव में निकाली गई शहीद किशोर रावत की अंतिम यात्रा, चारों तरफ दिखा गम का माहौल
जिले के कहरई गांव में शहीद कौशल किशोर रावत का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। कौशल कुमार रावत को उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा को पहले पूरे गांव से निकाला गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
पूरे राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में शहीद कौशल किशोर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लोगों ने शहीद की शहादत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान चारों और गम की खामोशी पसर गई। आसपास के गांवों से भी तमाम लोग उनके दर्शन के लिए पहुंचे। जिस समय गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई तो लोगों की पुष्प वर्षा की। फूलों से सजे शहीद के रथ को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से कहरई गांव गूंज गया।
-
वाराणसी: अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन के साथ हुआ विवाद, पिता को था शहीद रमेश यादव के बडे भाई का इंतजार
पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए वाराणसी के सीआरपीएफ जवान रमेश यादव का शव शनिवार को शनिवार सुबह उनके पैतृक गांव तोफापुर पहुंचा। शव पहुँचने के बाद घर में कोहराम मच गया। बेटे का शव देखकर पत्नी, मां और पिता की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इसी बीच प्रशासन रमेश का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा। जिस पर शहीद रमेश के परिवार और प्रशासन के बीच में अंत्येष्टि को लेकर विवाद हो गया।
शहीद रमेश के पिता श्यामनारायण यादव ने बताया कि उनका बड़ा बेटा राजेश यादव कर्नाटक से आ रहा है। वह अभी रास्ते में है, उसके आने का इंतजार कर लिजिए। इसके बाद अंतिम संस्कार करा लिजिएगा। लेकिन जिला प्रशासन नहीं माना और पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा। तोफापुर के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और जिला प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया।
-
देवरिया: शहीद की अंतिम विदाई में लगे पाकिस्तान मूर्दाबाद के नारे
देवरिया के शहिद हुए लाल विजय कुमार मौर्या का पार्थिव शरीर बलिया के रसड़ा से नगरा होते हुए देवरिया ले जाया गया। देवरिया के शहीद हुए लाल विजय कुमार मौर्या के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। पार्थिव शरीर बलिया के रसड़ा पहुंचते ही हज़ारों की संख्या मे पहुंचे लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। देवरिया पहुंचने के बाद उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।
-
शामली में शहीद अमित कुमार और प्रदीप कुमार को दी गई अंतिम विदाई
पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए शामली के जवान प्रदीप कुमार का शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं दूसरे जवान अमित कुमार के परिजनों ने सरकार से बेटे के अंतिम संस्कार के लिए भूमि की मांग की। परिजनों का कहना है कि शहीद जवान को समाधि स्थल के लिए भूमि दी जाए जिसके बाद ही जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शहीद जवान अमित को श्रद्धांजलि देने के लिए जहां भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। यहां जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मत्री सतपाल सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा सहित प्रशासनिक अधिकारी जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। काफी समझाने के बाद शहीद अमित कुमार के परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
-
प्रयागराज: शहीद महेश यादव के अंतिम यात्रा में लगे वंदे मातरम के नारे
शहीद मेहश यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए। परिजनों को सांत्वना देने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
-
कानपुर; शहीद श्याम बाबू के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि
शनिवार को शहीद श्याम बाबू का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नोनारी पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोग पहले ही यहां मौजूद थे। चारों तरफ श्याम बाबू अमर रहे के नारे लग रहे थे। वहीं शहीद का परिवार उनका पार्थिव शरीर देख कर बिलख पड़ा। परिजनों के साथ ही साथ ग्रामीणों के आंसू भी थमने का नाम नही ले रहे थे।
जब शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया तो पत्नी ने ताबूत खोल कर पति का चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की लेकिन पत्नी की यह इच्छा पूरी नही हो सकी। जब परिजनों ने काफी समझाया तब जाकर शांत हुई। शहीद श्याम बाबू को पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्याम बाबू के छोटे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।