पटना/रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। उन्होंने बरौनी में रिमोट कंट्रोल से पटना मेट्रो की आधारशिला रखी। इस पर 13,365 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रधानमंत्री 33 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। पुलवामा हमले को लेकर मोदी ने कहा कि जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में भी है।
कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे। झारखंड में प्रधानमंत्री हजारीबाग आएंगे। वे यहां करीब 800 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
‘भागलपुर के शहीद को श्रद्धांजलि देता हूं’
मोदी ने भाषण की शुरुआत मैथिली से की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना बलिदान देने वाले पटना और भागलपुर के शहीद को श्रद्धांजलि देता हूं। उनके परिवार जनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं महसूस कर रहा है कि आपके और देशवासियों के दिलों में कितनी आग है। जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में है।
मोदी ने कहा, “आज बिहार के समग्र विकास के लिए हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। बिहार के औद्योगिक विकास और यहां के हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के प्रोजेक्ट हैं। इसके लिए में आप सभी और नीतीश बाबू की टीम को बहुत बधाई देता हूं। आज हमारे बीच भोला बाबू होते तो उन्हें बहुत प्रसन्नता होती।”
“जिस प्रकार एनडीए सरकार बिहार समेत पूर्वी भारत के विकास के लिए आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक से एक परियोजनाएं शुरू कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब यह क्षेत्र देश के विकास को रफ्तार देने वाला अहम क्षेत्र बन जाएगा। ऐसी परियोजनाओं में से प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना भी है। इससे उप्र, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, उड़ीसा को जोड़ा जा रहा है।”
‘प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता का इच्छा का सम्मान किया’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक भूमि पर सबकी तरफ से पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। बिहार में सभी की इच्छा थी कि यहां मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शुरू किया जाए। कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी दी है। इसको लेकर मैं पीएम को धन्यवाद देता हूं। पटना मेट्रो का आज शिलान्यास हो रहा है यह हम सबके लिए खुशी की बात है। जम्मू कश्मीर में घटना के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है। जिसने भी ऐसी कायराना करतूत की है, उसके खिलाफ जबरदस्त बदला लेंगे। बिहार के दो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के लिए राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
झारखंड में होने वाले उद्घाटन
-
हजारीबाग, दुमका एवं पलामू मेडिकल कॉलेज भवन
-
महिला इंजीनियरिंग कॉलेज
-
गोला, हजारीबाग-रामगढ़ में ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
-
साहेबगंज सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं मधुसूदन घाट
झारखंड में होने वाले शिलान्यास
-
हजारीबाग, दुमका, पलामू, जमशेदपुर में 500 बेड वाले अस्पताल
-
हजारीबाग शहरी पाइपलाइन जलापूर्ति योजना
-
आदिम जनजाति टोलों के पाइप लाइन जलापूर्ति योजना
-
जनजाति अध्ययन केंद्र
-
आचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय।