देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा में हुए शहीद को घर जाकर दी भावभीनी श्रद्धान्जलि
देवरिया। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणो की आहूति देने वाले भारत माॅ के बीर सपूत विजय मौर्या के गांव छपिया जयदेव पहुॅचकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि
देश के वीरों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, इसके लिए देश की सरकार शीघ्र ही निर्णय लेकर कार्यवाही करेगी। उन्होने कहा कि आपके बेटे ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए देश ऋणी है व आपके साथ है।
इस अवसर पर एकत्रित भीड द्वारा लगातार भारत मां की जय और विजय मौर्या अमर रहे के नारे लगाये जा रहे थे। सभी में पाकिस्तान के इस कृत्य के लिए नफरत की ज्वाला देखने को मिल रही थी और लोगो की यही मांग थी कि पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके इसका बदला लिया जाये, जिससे वह दोबारा इस तरह की घिनौनी हिमाकत न कर सके।
मुख्यमंत्री ने घर के अन्दर जाकर शहीद के पिता व पत्नी से बैठकर बात की और कहा कि इस दुःख की घडी में हम सभी आपके साथ है और आपको हर संभव सहायता की जायेगी। इस अवसर पर शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी व परिवारवालों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।