देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा में हुए शहीद को घर जाकर दी भावभीनी श्रद्धान्जलि  

0
देवरिया। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणो की आहूति देने वाले भारत माॅ के बीर सपूत विजय मौर्या के गांव छपिया जयदेव पहुॅचकर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने कहा कि

देश के वीरों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा, इसके लिए देश की सरकार शीघ्र ही निर्णय लेकर कार्यवाही करेगी। उन्होने कहा कि आपके बेटे ने देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसके लिए देश ऋणी है व आपके साथ है।  

इस अवसर पर एकत्रित भीड द्वारा लगातार भारत मां की जय और विजय मौर्या अमर रहे के नारे लगाये जा रहे थे। सभी में पाकिस्तान के इस कृत्य के लिए नफरत की ज्वाला देखने को मिल रही थी और लोगो की यही मांग थी कि पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करके इसका बदला लिया जाये, जिससे वह दोबारा इस तरह की घिनौनी हिमाकत  न कर सके।
मुख्यमंत्री ने घर के अन्दर जाकर शहीद के पिता व पत्नी से बैठकर बात की और कहा कि इस दुःख की घडी में हम सभी आपके साथ है और आपको हर संभव सहायता की जायेगी। इस अवसर पर शहीद की पत्नी विजयलक्ष्मी व परिवारवालों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

 

इसमें उन लोगों ने विजयलक्ष्मी को राज्य सेवा में योग्यता के अनुसार सम्मानपूर्ण पद पर नियुक्त करने, शहीद को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने, शहीद के पिता को पेट्रोल पंप देने, शहीद की विधवा भाभी दुर्गावती पत्नी स्व0 कृष्ण कुमार मौर्य को पूर्व माध्यमिक विद्यालय छपिया जयदेव में अनुचर के पद पर नियुक्त करने,
शहीद विजय द्वारा बैंक से लिए गए नौ लाख के लोन को माफ करने, शहीद के नाम से स्टेडियम, विजय स्मारक बनवाने, छपिया जयदेव नाम बदलकर शहीद विजयनगर करने की गई है।
यह भी पढें: पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी समेत 3 आतंकी मारे गए, मेजर समेत 5 जवान शहीद
इस दौरान कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, क्षेत्रीय विधायक कमलेश शुक्ल, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, जिलाध्यक्ष डा अन्तर्यामी सिंह, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक एन कोलांची सहित अधिकारी गण व भारी संख्या में जनसैलाब मौजूद रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More