पटना। देश के जानेमाने धार्मिक संत मोरारी बापू ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपील की है कि इस पर राजनीति नहीं हो और सारे नागरिक एकजुटता दिखाएं।
बापू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जितने भी जवान शहीद हुए है उनके प्रति पूरे देश को सहानुभूति है।
मोरारीबापू ने शहीदो के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि उन सभी जवानों के प्रति मेरी हृदयपूर्वक श्रद्धांजलि। मैं इन शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीदों के परिजनों को एक-एक लाख और घायल हुए प्रत्येक जवानों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा करता हूं।
सभी से अपील करता हूं कि आपदा के इस क्षण में पूरा देश और सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट होकर खड़ी रहें।
यह भी पढ़ें: कुंभ: आज है माघी पूर्णिमा, रात 12 बजे से ही संगम में स्नान को जुटे श्रद्धालु