मुझसे चमत्‍कार की आस मत रखना, बूथ लेवल पर काम करो: प्रियंका गांधी

0
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के आला नेता दिल्ली स्थित 24 अकबर रोड की बजाय राज्य में बूथ लेवल पर अपनी सक्रियता को बल देने में जुट गए हैं। कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे के कार्यकर्ताओं को साफ लफ्जों में कह दिया है कि कार्यकर्ता उनसे चमत्कार की उम्मीद न रखें, बल्कि बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने कोशिश करें।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार को बुंदेलखंड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रियंका ने कहा, “मैं ऊपरी तौर पर कोई चमत्कार नहीं कर सकती। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना होगा और मैं आपके सहयोग से उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करूंगी।” गौरतलब है कि यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र में 19 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटें हैं। जिनमें झांसी-ललितपुर, जालौन, बांदा और हमीरपुर शामिल हैं।
प्रियंका गांधी वांड्रा ने पिछले हफ्ते पार्टी के पदाधिकारियों और बड़े नेताओं के साथ लंबी बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने नेताओं को भी चेतावनी दी कि अगर कोई भी पार्टी-विरोधी गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश में जमीन तैयार करने की जिम्मेदार दी है।
उत्तर प्रदेश की भौगोलिक व्यापकता को देखते हुए प्रियंका को पूर्वी और ग्वालियर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रेदश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रियंका ने लखनऊ, उन्नाव,मोहनलालगंज, राय बरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, कौशांबी, फतेहपुर, बहराइच, फूलपुर और अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ 16 घंटे की बैठक कीं।
कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपना जड़ जमाने के लिए रणनीतिक समझौते भी कर रही है। इस क्रम में वह छोटे-छोटे दलों के साथ भी हाथ मिलाने की कवायद कर रही है। इसी का नतीजा है कि प्रियंका ने बतौर प्रभारी महान दल के साथ गठबंधन किया। यह उनका पहला फैसला रहा। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साफ किया है कि प्रियंका का यूपी आगमन सिर्फ लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र नहीं है।
बल्कि, पार्टी का असली टारगेट आगामी विधानसभा चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस लोकसभा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ लेवल पर पार्टी की सक्रियता तैयार कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More